जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र में एक साल पहले प्रेमी के साथ भागकर शादी करने वाली एक महिला ने सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया रामनगर की है।
डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम जैसारी कला निवासी शिवराम बरार की 22 वर्षीय पुत्री सुमन गांव के ही रहने वाले सुरेंद्र वर्मा से एक साल पहले भागकर शादी की थी। सुमन के पिता शिवराम ने सुरेंद्र के खिलाफ डकोर कोतवाली में शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए युवती को सकुशल बरामद कर सुरेंद्र को गिरफ्तार भी कर लिया था। युवती ने अपने बयान में कहा कि वह बालिग है और घरवालों के साथ न रहकर अपने पति के साथ रहना चाहती है। दाेनाें ने शादी भी कर ली है। इसके बाद वह उरई कोतवाली के मोहल्ला रामनगर में किराए के मकान में पति के साथ रहने लगी थी। एक महीने पहले सुमन ने एक पुत्र को जन्म भी दिया था। रविवार रात को सुरेंद्र और सुमन के बीच विवाद हुआ। इस पर पति ने सुमन के साथ मारपीट कर दी, जिससे आहत होकर उसने साेमवार काे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
जानकारी जैसे ही उरई कोतवाली पुलिस के साथ डकोर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान को हुई, उन्होंने दरोगा और अन्य पुलिस टीम को मौके पर भेजा, जहां पुलिस ने जांच करने के बाद युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है, शिकायत मिलती है तो उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।