Breaking News

प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर हुई थी युवक की हत्या, ये है पूरा मामला

मृतक का फाइल फोटो 

पांच नामजद सहित 10 के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मुकदमा

गोला गोकर्णनाथ,(लखीमपुर) :  शनिवार की देर शाम हैदराबाद थाना क्षेत्र में प्रेम प्रंसग में बाधा बन रहे एक युवक की पीट-पीट कर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुख्य आरोपी आशीष भारती, उसके चार परिवारजनों सहित 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

गौरतलब है कि ग्राम नगरा सलेमपुर में प्रेम प्रंसग में बाधा बन रहे 38 वर्षीय उमेश वर्मा को गांव निवासी आशीष भारती सहित दस लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों से पीट-पीट कर गंभीर घायल कर दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भिजवाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताते हैं मृतक की चचेरी साली की दो शादियां हो चुकी हैं, इस महिला के पहले और दूसरे पति से एक एक बच्चा भी है जिससे हत्या का मुख्य आरोपी आशीष भारती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर शनिवार की शाम मृतक उमेश वर्मा से कहा सुनी हो गई। धीरे-धीरे बात इतनी बढ गई कि आरोपी ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। कुछ देर में दो-चार पहिया वाहनों से लाठी डंडों समेत आए एक दर्जन हमलावरों ने मृतक के घर घुसकर उमेश वर्मा पर लाठी डंडों से प्रहार कर मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया था।

प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने रात में ही धर पकड़ अभियान चलाते हुए सभी आरोपियों को हत्या में प्रयोग हुये वाहनों समेत धर दबोचा। घटना के बाद विधायक अमन गिरि ने गांव पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।
प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने बताया कि मृतक की पत्नी जूली देवी की तहरीर पर मुख्य आरोपी आशीष भारती उसके दो भाइयों और पिता को नामजद तथा छह अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

फ़ोटो – मृतक का फाइल फोटो

Check Also

Gerçek Parayla En Kaliteli Slot Makineleri Ve Spor Bahisleri

“Pin-up Türkiye’den Bonus Talep Edin Content Bir Bahis Bürosunda Ne Üzerine Bahis Oynayabilirsiniz Ping Upward …