Breaking News

अभिनेता मुस्ताक खान अपहरण मामले में बुलंदशहर से 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

बिजनौर । यूपी एसटीएफ और मेरठ जिले की पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता मुस्ताक खान और हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण मामले में फरार चल रहे चार आरोपितों को बुलंदशहर जिले से गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1.04 लाख रुपये नकद और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने शनिवार को पत्रकाराें काे बताया कि पकड़े गये चारों अभियुक्तों ने अपना नाम सार्थक चौधरी, बुद्दीन उर्फ सेबी, असीम और शंशाक कुमार बताया है। आरोपितों को बुलंदशहर के मकान से शनिवार सुबह पकड़ा गया। पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया है कि अब तक दस कलाकारों का अपहरण कर फिरौती की वसूली की। अबकी बार वे लोग अभिनेता शक्ति कपूर के अपहरण की साजिश रच रहे थे। गैंग का सरगना सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की है। पुलिस से बचने के लिए सार्थक कई दिनों से दिल्ली और उत्तराखंड में घूम रहा था। दो दिन से बुलंदशहर में रुका हुआ था। उनके गैंग में शामिल छह आरोपितों की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सार्थक चौधरी लवी का दोस्त है, जिसने इस पूरी घटना की प्लानिंग की थी। अभिनेता अपहरण के बाद पैसे देने के कारण बदनामी की वजह से इसकी शिकायत पुलिस में नहीं करते थे। अभिनेता मुस्ताक खान के अपहरण के समय भी लवी 10 साथियों को साथ ले गया था। पैसा मिलने पर सबको बराबर बांटने की बात भी कही थी। अपहरणकर्ताओं ने मुस्ताक खान को बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी में रखा था। उस दिन आरोपितों के शराब के नशे में होने के कारण मुस्ताक मोहम्मद खान वहां से भागने में सफल रहे थे। इसके बाद बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी की एक मस्जिद में पहुंचकर उन्होंने अपने परिचित को फोन किया जिसके बाद वह अपने घर पहुंचे।

हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण में शामिल लवी और अर्जुन मुख्य आरोपित हैं। सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल के मेरठ में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद अर्जुन को मेरठ पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। सुनील पाल के अपहरण मामले से संबंधित एक आडियो भी वायरल हुई थी, जिसमें सुनील पाल और लवी चौधरी की बातचीत थी। यह भी बताया जा रहा है कि ऑडियो एडिट की गई है।

Check Also

एक साल पहले किया था प्रेम विवाह…अब महिला ने उठाया खौफनाक कदम

जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र में एक साल पहले प्रेमी के साथ भागकर शादी करने वाली …