Breaking News

शर्मनाक : थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले में दो होटल संचालक व एक बाल अपचारी गिरफ्तार

गाजियाबाद । मोदीनगर में एक होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले में दो होटल संचालक तथा एक बाल औपचारिक को गिरफ्तार किया है । दोनों होटल संचालक मेरठ के रहने वाले हैं । एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने गुरुवार को बताया कि 11 दिसंबर को मोदीनगर के गोविंदपुरी निवासी प्रकाश सिंह ने थाना मोदीनगर पर यह लिखित तहरीर दी कि यहां एक नाज चिकन प्वाइंट है। जहां पर ये शाम को खाना खाने गये थे ।

वहां पर इनके दोस्त ने देखा कि रोटी बनाने वाला लड़का थूक लगाकर तंदूर में रोटी बना रहा था । जिसकी शिकायत जब इन्होंने होटल मालिक से की तो होटल मालिक और उसके एक साथी ने इनके साथ मारपीट करने की कोशिश की । उन्होंने थूक लगाकर रोटी बनाने की वीडियो भी रिकॉर्ड कर ली और पुलिस को सौंप दी। ज्ञान प्रकाश ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि यह होटल मेरठ निवासी अनुज कुमार तथा तालिब द्वारा संचालित किया जा रहा है । जबकि जो लड़का थूक लगाकर रोटी बना रहा था वह बाल अपचारी है। पुलिस ने दोनों होटल मालिकों और बाल औपचारिक को गिरफ्तार कर लिया है।

Check Also

प्रतापगढ़ में नगर पालिका परिषद बेल्हा उपचुनाव में एक लख 11 हजार 119 मतदाता 110 मतदान केन्द्रों पर करेंगें मतदान

प्रतापगढ़ । जनपद में नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के …