Breaking News

बेंगलुरु में हुए इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस मामले जौनपुर पहुंची कनार्टक पुलिस

जौनपुर । बेंगलुरु में हुए इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस मामले को लेकर गुरुवार को रात आठ बजे के लगभग एसआई रंजीत कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय कनार्टक पुलिस टीम शहर कोतवाली पहुंची। पुलिस टीम ने मीडिया के सामने अभी कुछ भी बोलने से इंकार किया है।

जौनपुर पहुंचने के बाद बेंगलुरु पुलिस कोतवाली में मृतक इंजीनियर अतुल सुभाष व निकिता केस से संबंधित मुकदमों के दस्तावेजों को खंगालने का कार्य करेगी। इसके साथ ही पुलिस निकिता के परिवार में उपस्थित सदस्यों से पूछताछ कर सकती है। हालांकि बेंगलुरु पुलिस के आने के डर से निकिता की माँ निशा सिंघानियां व भाई अनुराग सिंघानियां शहर के खोया मंडी स्थित मकान में ताला लगाकर फरार हो चुके है। वहीं निकिता के ताऊ 70 वर्षीय सुशील सिंघानियां जिसे सुसाइड केस में आरोपी बनाया गया है वह अपने घर पर मौजूद है। बेंगलुरु पुलिस आरोपी सुशील सिंघानिया से पूछताछ कर सकती है तथा इसके साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है। फिलहाल बेंगलुरु पुलिस शहर कोतवाली में मौजूद है तथा केस से संबंधित सभी पुराने दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है। बेंगलुरु पुलिस ने कुछ दस्तावेज जौनपुर पुलिस को सौंपा है। जिसके आधार पर पुलिस टीम कल यानी शुक्रवार को निकिता के घर जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर सकती है। साथ ही दीवानी न्यायालय में जाकर पूरे मामले की छानबीन कर जानकारी जुटाए जाने की तैयारी में है। पुलिस टीम रात में वाराणसी वापस लौट गई है।

Check Also

प्रतापगढ़ में नगर पालिका परिषद बेल्हा उपचुनाव में एक लख 11 हजार 119 मतदाता 110 मतदान केन्द्रों पर करेंगें मतदान

प्रतापगढ़ । जनपद में नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के …