Breaking News

हर जिले में कम से कम एक रेडियोलॉजिस्ट की हो नियुक्ति, हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से मांगी योजना

प्रयागराज । इलाहाबद हाईकोर्ट ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में कम से कम एक रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की जानी चाहिए। कोर्ट ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को छह जनवरी तक इसकी योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने मंडलीय चिकित्सालय कबीर चौरा के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह को सम्मन जारी कर बलिया की दुष्कर्म पीड़िता का परीक्षण करने से इंकार करने पर स्पष्टीकरण मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति कृष्ण पहल ने प्रकाश कुमार गुप्ता की जमानत अर्जी पर दिया है।

बलिया के प्रकाश कुमार गुप्ता पर नाबालिक से दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उसने ज़मानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। मेडिकल टेस्ट में पीड़िता की आयु 19 वर्ष पाए जाने पर उसे जमानत दे दी गई।

याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि बलिया में कोई भी रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण पीड़िता को उम्र निर्धारण की जांच के लिए परेशान होना पड़ा। पीड़िता को जांच के लिए वाराणसी के कबीर चौरा अस्पताल ले जाया गया, जहां रेडियोलॉजिस्ट ने जांच से मना कर दिया। इसके बाद पीड़िता की आजमगढ़ में जांच की गई।

कोर्ट ने इसे गम्भीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य उप्र व कबीर चौरा अस्पताल वाराणसी के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. कुन्दन कुमार पटेल को तलब किया था। रेडियोलॉजिस्ट ने कोर्ट को बताया कि सीएमएस कबीर चौरा ने उक्त मरीज को बलिया वापस भेजा था, उसने नहीं। इस पर सीएमस को कोर्ट ने तलब किया है। कोर्ट ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के न्यायालय में उपस्थित होने पर उनकी उपस्थिति को माफ करते हुए कहा कि अगली तारीख पर प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर कम से कम एक रेडियोलॉजिस्ट को तैनात करने की रूपरेखा प्रस्तुत करें।

Check Also

प्रतापगढ़ में नगर पालिका परिषद बेल्हा उपचुनाव में एक लख 11 हजार 119 मतदाता 110 मतदान केन्द्रों पर करेंगें मतदान

प्रतापगढ़ । जनपद में नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के …