Breaking News

प्रतापगढ़ में साइबर ठगी का पर्दाफाश, बैंक खातों से पैसे उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत दो गिरफ्तार

प्रतापगढ़ l जनपद में सोमवार को पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बैंक खातों से पैसे उड़ाने वाले शातिर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए प्रतापगढ़ पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग बैंक खातों में मोबाइल नंबर बदलकर, खाताधारकों की जानकारी चुराकर और यूपीआई आईडी बनाकर धोखाधड़ी को अंजाम देते थे।

प्रतापगढ़ साइबर क्राइम थाने की टीम ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बैंक के बिजनेस करेस्पॉन्डेंट (बीसी) के रूप में काम करते हुए खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी करता था। यूनियन बैंक ऑफ इन्डिया के खातें में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपना मोबाइल नम्बर लिंक कराकर धोखे से उसके खाते से 2,28,000 रूपये का आहरण कर लिया गया था।

आरोपितों ने डिजिटल उपकरणों का इस्तेमाल कर लाखों रुपये ट्रांसफर किए। गिरोह ने यूनियन बैंक के बिजनेस करेस्पॉन्डेंट (बीसी) के रूप में अपनी पहचान का गलत फायदा उठाया। पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, फिंगर स्कैनर और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। आम जनता को पुलिस ने सलाह दी है कि वे अपनी बैंकिंग जानकारी गोपनीय रखें और किसी भी संदिग्ध कॉल या गतिविधि की तुरंत सूचना दें। गिरोह के सदस्य बैंक के बिजनेस करेस्पॉन्डेंट होने के कारण खाताधारकों की जानकारी तक पहुंच रखते थे। लोग बैंक सर्वर के माध्यम से उन खातों की जानकारी चेक करते थे जिनमें बड़ी धनराशि जमा होती थी। इन खातों में धोखे से अपने या अपने साथी के मोबाइल नंबर लिंक करा लेते थे। मोबाइल नंबर बदलने के बाद, खाते से जुड़ी यूपीआई आईडी बनाकर पैसे ट्रांसफर कर लेते थे। डिजिटल उपकरणों, जैसे फिंगर स्कैनर और लैपटॉप की मदद से खाते का उपयोग कर पैसे निकाल लेते थे।

ऐसे साइबर अपराधों से बचने के लिए लोग अपनी बैंकिंग जानकारी गोपनीय रखें, किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी या पिन साझा न करें और बैंक खाते से जुड़ी हर गतिविधि पर नजर रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत बैंक या साइबर क्राइम थाने को दें। सतर्कता और जागरूकता ही सुरक्षा का सबसे अच्छा उपाय है। अनिल कुमार पुत्र पप्पू निवासी कंगवा थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत और प्रेमपाल पुत्र डोरीलाल निवासी चन्दपुरा थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर एक लैपटॉप, एक फिंगर स्कैनर डिवाइस, एक अदद एटीएम कार्ड, एक अदद पासबुक, एक अदद पैनकार्ड बरामद किया है।

Check Also

प्रतापगढ़ में नगर पालिका परिषद बेल्हा उपचुनाव में एक लख 11 हजार 119 मतदाता 110 मतदान केन्द्रों पर करेंगें मतदान

प्रतापगढ़ । जनपद में नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के …