– वकीलों ने दबोचकर पुलिस के हवाले किया
कानपुर। तमाम सुरक्षा इंतजामों को धता बताते हुए हत्या के प्रयास का अपराधी कोर्ट परिसर में तमंचा लेकर पहुंच गया। भीड़ में धक्का-मुक्की के दरमियान कमर में घुसा तमंचा छिटककर फर्श पर गिरा तो हडकंप मच गया। वकीलों ने अपराधी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है। चर्चा है कि अपराधी का साथी भी पैरवी में आया था और उसके पास भी तमंचा था, लेकिन आपाधापी में वह मौके से निकल भागा।
तमंचा लगाकर कोर्ट में पहुंचे अपराधी की शिनाख्त महाराजपुर थानाक्षेत्र के करनखेड़ा निवासी अनुराग के रूप में हुई है। कोतवाली क्षेत्र के एसीपी आशुतोष कुमार ने बताया कि महाराजपुर थाने में अनुराग पर हत्या के प्रयास (आईपीसी 308) का मुकदमा दर्ज है और इस मामले में वह जमानत पर है। सोमवार को वह कोर्ट में पेशी पर आया था। पेशी के बाद तारीख लेने के दौरान उसकी कमर से तमंचा निकलकर फर्श पर गिर गया। तमंचा देखकर कोर्ट में मौजूद अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने अनुराग को दबोच लिया। अधिवक्ताओं ने बताया कि इस दौरान बदमाश अनुराग के साथ मौजूद दूसरा युवक भाग निकला। कोतवाली पुलिस अनुराग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में तमंचा लेकर आने वाले आरोपी पर कार्रवाई होगी।