लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार की रात को आठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
तबादलों के क्रम में उप आवास आयुक्त आवास विकास परिषद अजय नारायण सिंह को अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) आगरा, बलिया के नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रकांत द्विवेदी को अपर जिलाधिकारी क़ानून व्यवस्था अयोध्या। अमित कुमार भारतीय को अपर नगर आयुक्त नगर निगम कानपुर नगर से एडीएम (सिविल सप्लाई) वाराणसी, अजय कुमार अम्बष्ट को उप आवास आयुक्त मेरठ से मुक्त करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी जौनपुर, अजीत परेश को सीआरओ वाराणसी, पंकज वर्मा को मजिस्ट्रेट गोण्डा,सतीश कुमार कुशवाहा को एडीएम (न्याययिक)संभल बनाया गया है। वहीं, शिवानी सिंह को राजस्व परिषद से सम्बद्ध किया है।