Breaking News

Devendra Fadnavis Net Worth: कितनी संपत्तियों के मालिक हैं महाराष्ट्र के नए CM देवेंद्र फडणवीस ?

Maharashtra New CM:  महाराष्ट्र में आज शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, एनसीपी नेता अजित पवार और शिवेसना नेता एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके अलावा मंत्री पद की शपथ के लिए किसी भी नेता का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। यह कार्यक्रम मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले हैं। शपथ ग्रहण समारोह शाम 5 बजे शुरू होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा एनडीए शासित राज्यों के 19 मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इसके अलावा बीजेपी इस कार्यक्रम के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेगी। इस मौके पर 40,000 से अधिक लोग उपस्थिति रहेंगे। पिछली महाराष्ट्र सरकार में देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के तौर पर काम किया था,

तो आइए एक नज़र डालते हैं 54 साल के महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एजुकेशन, पर्सनल लाइफ, राजनीतिक करियर और उनकी नेटवर्थ पर-

देवेंद्र फडणवीस का निजी जीवन (devendra fadnavis personal life)

  • पूरा नाम – देवेन्द्र गंगाधर फडणवीस
  • जन्म तिथि- 22 जुलाई, 1970
  • जन्म स्थान – नागपुर, महाराष्ट्र

देवेंद्र फडणवीस के माता-पिता(devendra fadnavis father-mother)

  • पिता का नाम – गंगाधर फडणवीस, महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य और जनसंघ के सक्रिय सदस्य.
  • माता का नाम – सरिता फडणवीस, शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी हैं.

देवेंद्र फडणवीस की शैक्षिक योग्यता(devendra fadnavis education)

  • प्रारंभिक शिक्षा – महाराष्ट्र के नए सीएम फडणवीस ने नागपुर के सरस्वती विद्यालय से प्राथमिक शिक्षा पूरी की.
  • नागपुर विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की.
  • जर्मनी से बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में भी डिप्लोमा किया हुआ है.

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी(devendra fadnavis wife and daughter)

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का नाम अमृता फडणवीस हैं, जो एक बैंकर, क्लासिकल सिंगर और सामाजिक कार्यकर्ता है. वह एक्सिस बैंक में काम करती हैं.

देवेंद्र फडणवीस के एक बेटी दिविजा फडणवीस हैं.

देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक करियर(devendra fadnavis political career)

  • फडणवीस ने बचपन से ही RSS की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेना शुरू कर दिया था. 1997 में केवल 27 साल की उम्र में देवेंद्र फडणवीस को नागपुर के मेयर के रूप में चुना गया था.
  • 1999 में फडणवीस नागपुर से विधान सभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे.
  • 31 अक्तूबर 2014 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली थी और 2019 तक कार्यभार संभाला था.
  • 30 जून 2022 को एकनाथ शिंदे की सरकार में वह डिप्टी सीएम बने थे.
  • 05 दिसंबर 2024 को देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर महाराष्ट्र के नए सीएम के रूप में शपथ लेंगे.

देवेंद्र फडणवीस नेटवर्थ(devendra fadnavis net worth in rupees)

विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन पत्र में देवेंद्र फडणवीस ने हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था. हलफनामे के अनुसार, Devendra Fadnavis Net Worth करीब 13.27 करोड़ रुपये है. फडणवीस ने अपने नाम पर 56,07,867 रुपये, पत्नी अमृता के नाम 6,96,92,748 रुपये और अपनी बेटी के नाम पर 10,22,113 रुपये की चल संपत्ति हलफनामे में दिखाई है. देवेंद्र फडणवीस ने हलफनामे में अपने पास 32,85,450 रुपये के 450 ग्राम सोने की ज्वैलरी का ज़िक्र किया है. वहीं पत्नी के पास 65,70,000 रुपये के 900 ग्राम सोने की ज्वैलरी है.

देवेंद्र फडणवीस कार कलेक्शन(devendra fadnavis car collection)

मीडिया रिपोर्ट  के अनुसार, महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास और टोयोटा लैंड क्रूजर जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं.

Check Also

साध्वी वेशभूषा में खूब मिली चर्चा, अब फूट-फूटकर रोई हर्षा…

-महाकुंभ छोड़ने का लिया फैसला बोली-गुरूदेव का किया अपमान प्रयागराज । महाकुंभ में अपनी खूबसूरती …