Breaking News

कोहरे के कारण संरक्षा व सुरक्षा के मद्देनजर 3 मार्च तक 16 ट्रेनें निरस्त, यात्रा करने से पहले…

मुरादाबाद । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेहान रजा रिजवी ने सोमवार को बताया कि 2024-25 में कोहरे के कारण संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 16 रेलगाड़ियों को निरस्त किया गया है।

डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 04336, 04304, 04319, 04320, 04355, 04356, 04305, 04337 28 फरवरीतक निरस्त रहेगी। 04303, 04380, 04306, 04338, 04366 1 मार्च तक, 04379 व 04365 2 मार्च तक और रेलगाड़ी संख्या 04335 3 मार्च तक रद्द रहेगी।

Check Also

पागल कुत्ते ने आधा दर्जन बच्चो को काटकर किया घायल, दहशत में लोग

मोहनलालगंज‌।मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में बीते दो दिनो में पागल कुत्ते ने आधा …