Breaking News

मौसम अलर्ट : बर्फीली हवाओं से कानपुर शहर में दिन व रात का तेजी से गिरा पारा

कानपुर । उत्तर—पश्चिमी बर्फीली हवाओं की गति बढ़ने से कानपुर शहर में दिन एवं रात का पारा तेजी से गिरा। न्यूनतम पारा 10.2 पहुंच गया। पहली बार दिन एवं रात का पारा सामान्य से कम रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी पांच दिनों कोहरा दिखाई देने के आसार है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि एवं मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने गुरुवार को बताया कि कानपुर एवं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी पांच दिनों में सुबह के समय आसमान में हल्के से मध्यम कोहरा हल्की धुंध दिखाई देने के आसार है।

नवंबर के तीसरे सप्ताह में ही कंपकंपाने वाली सर्दी ने अचरज में डाल दिया। हालांकि इस माह का पहला सप्ताह बेहद गर्म रहा। जबकि दूसरे सप्ताह से बदलाव शुरू हो गया। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक 19 नवंबर के बाद से उत्तर पश्चिमी हवाएं की गति तेज हो गई। जिसका असर यह हुआ कि दिन रात का तापमान काफी गिर गया। रात को पड़ी कड़ाके की सर्दी तेज सर्द हवाएं चलने से रात का पारा तेजी से गिरा और न्यूनतम तापमान 13.5 से खिसकर 10.2 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा। यह तापमान सामान्य से 1.7 कम रहा गया। इसी क्रम में दिन का तापमान 25.4 से 25.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम था। बुधवार की रात इस सीजन नवंबर के सबसे ठंडा दिन—रात रहे।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …