Breaking News

गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में कक्षा 12 तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस

-दोनों जिले के प्रशासन ने जारी किए आदेश

गाजियाबाद ।  प्रदूषण के बढ़ते स्तर तथा ग्रेप 4 के लागू होने के मद्देनजर गाजियाबाद व नोएडा जिले में अग्रिम आदेशो तक कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अब ऑनलाइन क्लासिस चलेंगी। उधर गाजियाबाद में एक्यूआई 452 पहुंच गया।

इस सम्बंध में गाजियाबाद के जिलाधिकारी इन्द्रविक्रम सिंह ने नआदेश जारी किए। उन्होंने अपने आदेशों में

कहा है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर तथा ग्रेप 4 के लागू कर दिया गया है। जिसके चलते ग़ाज़ियाबाद के सभी क्लास 12 तक की क्लासेज़ ऑन लाइन मोड पर ही अग्रिम आदेशों तक संचालित होंगी। ऑफ लाइन क्लासेज नहीं संचालित होंगी। वहीं गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने भी रात में आदेश जारी किए हैं कि कक्षा एक से 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे और ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी। यह व्यवस्था अग्रिम आदेशों तक रहेगी।

Check Also

संभल जामा मस्जिद विवाद : सर्वे टीम पर पथराव की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव …