Breaking News

दिल्ली में ‘एक्यूआई’ का असर गहरा, लग गया पहरा, ट्रकों का प्रवेश वर्जित, 10वीं-12वीं को छोड़ बाकी स्कूल बंद

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सांसों के संकट के बीच आज ‘हवा और खराब’ हो गई। सुबह सात बजे आरकेपुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 669 और श्रीनिवासपुरी में 633 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के अन्य इलाकों का एक्यूआई भी गंभीर स्थिति में दर्ज किया गया है। सीएक्यूएम) की सब कमेटी ने कल आपात बैठक में गंभीर हो रही स्थिति पर चर्चा की। इसके बाद राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह आठ बजे से ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) चार के आठ सूत्री एक्शन प्लान को लागू करने का निर्देश दिया गया है।

सीएक्यूएम के अनुसार आज सुबह आरकेपुरम दिल्ली का एक्यूआई669, श्रीनिवासपुरी दिल्ली का 633, आनंद विहार का 624, पटपड़गंज का 622, पूसा का 619, ओखला का 608, श्रीअरबिंदो मार्ग का 617, नोएडा सेक्टर-62 का 521, नोएडा सेक्टर-125 का256 और नोएडा सेक्टर-1 का 260 दर्ज किया गया।

दिल्ली में ग्रेप-4 लागू होने पर सभी निर्माण कार्यों पर रोक ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा दिल्ली में 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात आठ बजे कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 462 दर्ज किया गया। ग्रेप-4 लागू होने की वजह से दिल्ली में ट्रकों का प्रवेश वर्जित होगा। केवल आवश्यक सामान ले जाने वाले ट्रकों और सीएनजी, इलेक्ट्रिक बीएस 4 डीजल ट्रकों को छोड़ कर दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ईवी/सीएनजी/बीएसवीएल डीजल के अलावा दिल्ली के बाहर पंजीकृत एलसीवी को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ सी एंड डी गतिविधियों पर प्रतिबंध के साथ रैखिक सार्वजनिक परियोजनाओं पर भी प्रतिबंध होगा इसमें राजमार्ग, सड़कें, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, विद्युत पारेषण, पाइपलाइन, दूरसंचार शामिल है। स्कूलों को ऑनलाइन मोड पर चलाने की सिफारिश की गई है। सम-विषम आधार पर वाहनों को चलाने के निर्देश भी दिए जा सकते हैं।

Check Also

संभल जामा मस्जिद विवाद : सर्वे टीम पर पथराव की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव …