Breaking News

UP : सीजन का पहला कोहरा पड़ने के साथ ही ठंड ने दी दस्तक,  मौसम विशेषज्ञ बोले आने वाले दिनों में…

मौसम विशेषज्ञ बोले आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक और अधिकतम 5 डिग्री तक हो जाएगा कम

मुरादाबाद । पीतलनगरी मुरादाबाद में गुरुवार को सीजन का पहला कोहरा पड़ने के साथ ही ठंड ने दस्तक दे दी है। आज मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक और अधिकतम तापमान 5 डिग्री तक कम हो जाएगा।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो-तीन दिन पहले ही ठंड ने अपनी दस्तक दे दी थी लेकिन मुरादाबाद में गुरुवार को सुबह तड़के से सीजन का पहला घना कोहरा छा गया जो दोपहर 12 बजे तक रहा। दोपहर में करीब एक बजे सूर्य देवता के दर्शन हुए। आज सुबह घना कोहरे की चादर इतनी घनी थी कि सड़के गीली हो गई थी, वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई थी और दृश्यता बहुत कम थी।

राजकीय इंटर कालेज में मौसम प्रयोगशाला प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि आज मुरादाबाद में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। रात का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। शुक्रवार को भी जिले के अधिकतर इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …