Breaking News

बैंक लूट की नाकाम कोशिश करने वाला धरा गया, कनाडा की गर्ल फ्रैंड को गिफ्ट देने के लिए रची थी साजिश

तीन घंटों में पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में लूट की कोशिश का पुलिस ने तीन घंटों के अंदर ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लूट की ये नाकाम कोशिश कनाडा में रह रही अपनी गर्ल फ्रैंड को गिफ्ट देने के लिए की थी।

 

आपको बता दें कि नगर कोतवाली के इंदिरा मार्केट स्थित पीएनबी की मुख्य शाखा में सोमवार सुबह जब बैंक खुला, तो बैंक के ताले टूटे पड़े थे और बैंक में काफी तोड़फोड़ मिली थी। बैंक कर्मियों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और आरोपियों के पकड़ने के लिए 5 टीमों का गठन किया था। पुलिस ने जांच के दौरान आसपास के 70 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद वो आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रहे और महज तीन घंटों के अंदर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बेगमगंज के शाहिद खान पुत्र स्व फिरोज खान को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त औजार बरामद किया गया है।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि शाहिद की तीन गर्ल फ्रैंड हैं। जिनमें से एक इंस्टाग्राम के माध्यम से मिली थी जो कनाडा में रहती है। चैटिंग के माध्यम से दोनों में प्रेम सम्बन्ध प्रगाढ़ हो गये। उसे इम्प्रेस करने हेतु महंगे उपहार देने के लिए अभियुक्त को रूपयों की आवश्यकता थी। 30 अक्टूबर को बैंक के बाहर स्थित दुकान पर बैठकर रेकी करने के दौरान उसे विश्वास हुआ कि बैंक में काफी रूपये हैं और आगामी त्योहारों के दृष्टिगत बैंक कई दिन बन्द भी रहेगें। 31 अक्टूबर की रात बैंक के मेन गेट के ताले को तोड़ने का प्रयास किया गया, न टूटने पर ग्राइंडर का प्रयोग किया गया, किन्तु असफल रहा।

मोहल्ला बेगमगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बारांबकी के रूप में की गयी जिसको 03 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।

Check Also

पुलिस ने पकड़ी असलाह फैक्ट्री, मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, दो गोली लगने से घायल

फिरोजाबाद, । थाना शिकोहाबाद पुलिस एवं एसओजी टीम ने बुधवार की देर रात अवैध असलाह …