Breaking News

मथुरा मुठभेड़ : दिल्ली के नादिरशाह हत्याकांड का आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सरगना गिरफ्तार

मथुरा (हि.स.)। जिले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर को दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम और रिफाइनरी पुलिस ने गुरुवार सुबह 5 बजे घेरकर सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में शूटर के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अपाचे बाइक, असलाह बरामद कर घायल को उपचार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शातिर शूटर दिल्ली के नादिरशाह हत्याकांड का अभियुक्त और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सरगना है।

मथुरा के एसपी सिटी अरविन्द कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस दिल्ली में हुए नादिरशाह हत्याकांड के मुख्य शूटर की लोकेशन के आधार पर से पीछा कर रही थी।

देर रात उसकी लोकेशन मथुरा में रिफाइनरी थाना क्षेत्र में मिली। इस पर दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम और रिफाइनरी पुलिस शातिर की तलाश कर रही थी। गुरुवार सुबह करीब पौने पांच बजे रिफाइनरी पुलिस व दिल्ली पुलिस टीम की रेलवे स्टेशन रोड रेलवे फाटक के समीप चेकिंग करने लगी। तभी वह करीब पौने पांच बजे बाइक सवार नादिरशाह हत्याकांड के मुख्य शूटर योगेश कुमार उर्फ राजू निवासी राज चौक कट्टा बहरामपुरा, कोतवाली बदायूँ पुलिस को देख बाइक छोड़ कर फायरिंग कर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की। इस दौरान शातिर पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

Check Also

Kundarki Election Result 2024 LIVE : 31 साल बाद टूटेगा कुंदरकी का किला…क्‍या खिलेगा कमल

नई दिल्‍ली : UP bypoll : यूपी की कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है और …