Breaking News

पेशाब से आटा गूंथने वाली मेड गिरफ्तार, करतूत ऐसी कि….

-मोबाइल कैमरा छुपाकर वीडियो रिकॉर्डिंग की

गाजियाबाद (ईएमएस)। क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में एक घिनौनी घटना सामने आई है, जहां एक घरेलू मेड ने पानी में पेशाब मिलाकर आटा गूंथने और उससे परिवार को रोटियां खिलाने का आरोप लगाया गया है। इस घटना के बाद मेड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब मेड से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने मालिक से परेशान थी, जो उस पर नजर रखता था और हर छोटी बात पर उसे ताने मारता था। इसी वजह से उसने यह आपत्तिजनक हरकत की।

परिवार को जब मेड की गतिविधियों पर शक हुआ, तो उन्होंने रसोई में एक मोबाइल कैमरा छुपाकर उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की। 14 अक्टूबर को जब उन्होंने वीडियो देखा, तो पाया कि मेड रीना एक बर्तन में पेशाब कर रही थी और फिर उसी से आटा गूंथकर रोटियां बना रही थी। परिवार ने इस घटना की वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मेड को गिरफ्तार कर लिया गया। परिवार का कहना है कि हो सकता है, रीना यह हरकत काफी समय से कर रही हो। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और मेड से आगे की पूछताछ की जा रही है।

Check Also

बड़ी कार्रवाई : पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर,

थाना पूरनपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद अंजाम दी गई बड़ी कार्रवाई पीलीभीत। बीती …