Breaking News

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की Y-सिक्योरिटी के बावजूद हत्या, लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली, ; 40 दिनों से रेकी कर रहे थे; 2 शूटर गिरफ्तार

मुंबई में NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने घटना के करीब 28 घंटे बाद सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ले ली है। लॉरेंस गैंग ने एक्टर सलमान खान से कहा है कि तुम्हारी वजह से अनुज थापन का नुकसान हुआ।

सिद्दीकी पर बांद्रा में खेर नगर में कल रात करीब 9.30 बजे विधायक बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर 3 बदमाशों ने फायरिंग की थी। सूत्रों के मुताबिक, ऑटो से आए 3 शूटर्स ने दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग की। इनमें बाबा को 3 गोलियां लगीं। 2 गोलियां उनके पेट और 1 सीने पर लगी। तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था।

सिद्दीकी को Y-सिक्योरिटी मिली थी, लेकिन उनके साथ कोई कॉन्स्टेबल नहीं था। स्ट्रीट लाइट और CCTV भी बंद थे। 2 शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है, तीसरे शूटर की भी पहचान हो गई है। पुलिस कई राज्यों में उसकी तलाश कर रही है। शूटर्स पिछले करीब 40 दिनों से मुंबई में रहकर सिद्दीकी के घर और बेटे के ऑफिस की रेकी कर रहे थे।

शुरू से ही घटना के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के शामिल होने की आशंका जताई जा रही थी। लॉरेंस गैंग का नाम सामने आने के बाद एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। पुलिस की एक अतिरिक्त टीम तैनात की गई है। लॉरेंस गैंग ने सलमान के घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग कराई थी।

अपडेट्स…

1. मुंबई के कूपर अस्पताल में सिद्दीकी के शव का पोस्टमॉर्टम जारी है। 5 डॉक्टर्स की टीम सुबह करीब 7:30 बजे से पोस्टमॉर्टम कर रही है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हो रही है।

2. पोस्टमॉर्टम के बाद सिद्दीकी का शव अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास मकबा हाइट्स ले जाया जाएगा। शाम करीब 7 बजे मगरिब की नमाज के बाद 8:30 बजे मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

तीसरे आरोपी की भी पहचान हुई, इसी ने हत्या का कॉन्ट्रैक्ट लिया था

शिव कुमार यूपी का रहने वाला है। वह अभी फरार है।

बाबा सिद्दीकी केस में फरार तीसरे आरोपी की पहचान हो गई है। आरोपी का नाम शिव कुमार है। वह यूपी का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, शिव कुमार को ही बाबा सिद्दीकी की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट मिला था।

अजित पवार बोले- बहुत जल्द मास्टरमाइंड का पता चल जाएगा

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और NCP चीफ अजित पवार कूपर अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने बाबा सिद्दीकी के बेट जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए पवार ने कहा, ‘कल मुंबई में हुई घटना पर विश्वास नहीं हो रहा है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। 5 टीमों का गठन किया गया है। जांच टीमें अलग-अलग राज्यों में भेजी गई हैं। सीएम शिंदे, गृह मंत्री फडणवीस और मैं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। 2-3 दिन में पता चल जाएगा कि घटना के पीछे कौन मास्टरमाइंड है। सीएम से भी इस बात का आश्वासन दिया है।’

Check Also

डिजिटल महाकुम्भ-2025 : महाकुम्भ की यादगार निशानी का माध्यम बनेगा एआई चैटबॉट

क्यूआर स्कैन करिए और पाइए फोटो सहित महाकुम्भ का प्रमाण पत्र सीएम योगी के निर्देश …