Breaking News

गाजियाबाद : पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस की गोली से एक घायल

गाजियाबाद, (हि.स.)।  थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गोली से एक लुटेरा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लुटेरों के कब्जे से

01 मोटर साइकिल स्पलेन्डर रंग काला, 4850 रूपये, 02 मोबाइल, 01 तमंचा 315 बोर, 04 जिंदा कारतूस एवं 01 खोका कारतूस 315 बोर अवैध बरामद किया है।

एसीपी रीतेश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार की रात चेकिंग के दौरान साई उपवन के पास विजयनगर फ्लाई ओवर जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की चेकिंग की जा रही थी। तो बगल मे ईको पार्क कट कच्चे रास्ते की तरफ से 01 मोटर साईकिल पर 02 सवार आते दिखायी दिये। जिन्हें रूकने का इशारा पुलिस ने किया। तो वे मोटर साइकिल को मोड़कर भागने का प्रयास किया। तो मोटर साईकिल फिसलकर गिर गयी तथा दोनों व्यक्ति झाड़ियों की ओर भागे जब पुलिस ने रुकने को कहा। तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया। इस दौरान वसीम के पैर में गोली लगी तथा दूसरे अभियुक्त कादिर को भी मौके से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ़्तार लुटेरों में वसीम बाजीगारान वीर अब्दुल हमीद पार्क के सामने वार्ड नं. 14 डासना तथा कादिर निवासी चार बिस्वा उस्मान कालोनी डासना गेट है।

Check Also

संभल जामा मस्जिद विवाद : सर्वे टीम पर पथराव की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव …