Breaking News

यूपी में भेड़िए तो बिहार में तेंदुआ का डर, घरों में कैद हुए लोग

दरियापुर गांव में मोनाफ के घर की बालकनी पर रात भर बैठा रहा

मोतिहारी,(ईएमएस)। यूपी के बहराइच में जहां भेड़िये आतंक मचाए हुए हैं और अब तक कई लोगों की जानें भी ले चुके हैं। वहीं अब बिहार के एक गांव में तेंदुए के घुसने से दहशत फैल गई है। पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर प्रखंड के गांव में लोग खौफजदा हैं। संग्रामपुर प्रखंड के दरियापुर गांव में एक घर की बालकनी पर तेंदुआ आकर बैठा गया। जैसे ही लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। गांव के लोगों ने अपने को घरों में कैद कर लिया।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और पगमार्क से तेंदुए की तलाश में जुट गई है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में रहने वाले मोनाफ खान के घर की बालकनी पर तेंदुआ को बैठा देखा। इसके बाद परिवार के लोगों ने खुद को घर में कैद कर लिया। उतरी मधुबनी पंचायत की नुसरत ने बताया कि रात में ग्रामीणों ने एकजुट होकर तेंदुआ को भगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं भागा। सुबह वह बालकनी से उतरकर चला गया। आशंका है कि गांव की बांसवारी में ही तेंदुआ छिपा हुआ है। गांव की एक महिला ने बताया कि करीब 11 बजे नीरज दुबे के घर के उत्तर में स्थित बांसवारी के पास झाड़ी में तेंदुआ को देखा था। अनहोनी की आशंका से ग्रामीण भयभीत हैं। मुखिया संघ प्रखण्ड अध्यक्ष रवि सिंह ने वन विभाग से जानवर को जल्द पकड़ने की मांग की है।

वन विभाग के उप परिसर पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घास पर पदचिह्न होने से पहचान स्पष्ट नहीं हो पा रही है। डीएफओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि मौके पर टीम भेज दी गई है। ग्रामीणों ने उन्हें एक फोटो उपलब्ध कराया है। फोटो धुंधली है। पगमार्क से जानवर की पहचान की जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने जब तक जानवर की पहचान नहीं हो जाती है तब तक लोगों को अकेले नहीं निकलने की सलाह दी है। अगर तेंदुआ होगा तो वह अकेले में हमला कर सकता है।

Check Also

विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को सुरक्षित करने को बनाए जा रहे 56 थाने एवं 156 पुलिस चौकी

प्रयागराज । विश्व के सबसे बड़े सनातन धर्म के आयोजन महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने …