Breaking News

सिपाही दोस्त की चुराई वर्दी, बाजार से खरीदे सितारे, पकड़े जाने पर बोला बाराबंकी में हूं तैनात,

काले जूतों से खुल गई नकली दरोगा की पोल चढ़ा असली दरोगा के हत्थे 
 
कार शोरूम में डिस्काउंट कराने के लिए बना था नकली दरोगा  
 
फर्जी आईडी कार्ड समेत कई कागजात बरामद 
 
चिनहट थाना क्षेत्र का मामला 
लखनऊ। राजधानी के चिनहट क्षेत्र में मटियारी चौराहे पर एक जनाब ने अपने सिपाही दोस्त की वर्दी चुराई और बाजार से कंधे के सितारे खरीदे और चल पड़े दरोगा बनकर कार शोरूम में डिस्काउंट कराने लेकिन कहते है, की नकल के लिए भी अकल चाहिए जनाब सिपाही और दरोगा में फर्क भूल गए और पैरों में ब्राउन जूते की जगह काले जूते डाल लिए और चल पड़े। रास्ते में उनपर असली दरोगा की नजर पड़ गई, रोककर पूछताछ की तो बोले बाराबंकी में तैनाती हूं, थाना पूछने पर पानी-पानी हो गए और पूरी कहानी की पोल खुल गई। पुलिस के अनुसार बहराइच के राम गांव निवासी सोमिल सिंह ने पूछताछ में बताया कि कैंट थाने में उसका एक मित्र सिपाही है। उसकी वर्दी चुपके से उठा लाया था। और चारबाग से सुनहरे रंग के स्टार खरीद कर कंधे पर लगाकर दारोगा बन गया। जूते उसके पास काले थे, तो उसने वही पहन लिए और उसे क्रेटा गाड़ी लेनी थी। तो सोचा कि वर्दी पहनकर शोरूम में जाएगा तो कर्मचारियों को रौब में लेकर रुपये कम करा लेगा। इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कैंट थाने के सिपाही को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वहीं, बहराइच से पता किया जा रहा है कि सोमिल का कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं है।

Check Also

संभल जामा मस्जिद विवाद : सर्वे टीम पर पथराव की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव …