Breaking News

बुआ की हत्या में भतीजा गिरफ्तार, फुफेरा भाई भी गोली लगने से घायल, ये है पूरा मामला

-मकान के विवाद को लेकर घर में घुसकर भतीजे ने घटना को दिया था अंजाम

हमीरपुर  (हि.स.)। जरिया गांव में मकान के बंटवारे को लेकर सगी बुआ को गोली मारकर हत्या करने के मामले में शनिवार को पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। फायरिंग में फुफेरा भाई भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए कानपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

सरीला क्षेत्र के जरिया गांव निवासी प्रमोद कुमार और आनंद के बीच मकान को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। प्रमोद का बेटा मनीष कुमार (19) शुक्रवार की रात घर में पढ़ाई कर रहा था, तभी आनंद अवैध असलहा लेकर घर में घुस गया। इसने मनीष पर फायरिंग कर दी। गोली मनीष के पेट में जा धंसी। गोली की आवाज से पड़ोस में हड़कंप मच गया। बेटे की चीख पुकार सुन घर की किचन में खाना बना रही मां गायत्री बचाने दौड़ी, तो आनंद ने उस पर भी गोली चला दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। गायत्री आनंद की रिश्ते में बुआ है। घटना के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया। घायल युवक को आनन-फानन इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। इस घटना की रिपोर्ट तहरीर के आधार पर पुलिस ने दर्ज कर ली है।

घटना की सूचना पाते ही जरिया थाना पुलिस और सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी की। परिजनों ने बताया कि मकान में कब्जे को लेकर अमित से विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। कई बार मनीष को जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसकी शिकायत थाने में की गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …