Breaking News

वेब सीरीज आईसी-814 विवादों में घिरी, नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड तलब

नई दिल्ली,(ईएमएस)। कंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज आईसी-814 विवादों में घिर गई है। फिल्म में आतंकियों के हिंदू नाम होने से बवाल मच गया है। विरोध के बाद अब केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। इस वेब सीरीज को लेकर केंद्र सरकार ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को नोटिस भेजा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आईसी-814 वेब सीरीज को लेकर नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। फिल्म में आतंकियों के हिंदू नाम रखे गए हैं। बीजेपी ने कहा कि फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने ये जानबूझकर किया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि आतंकियों की पहचान हिंदू नामों से छिपाने की कोशिश की गई है।

अब इस फिल्म का बहिष्कार होना चाहिए। बीजेपी नेता मालवीय ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों के अपराधों को अच्छा दिखाने के लिए लेफ्ट का ये एजेंडा है। यह सिनेमा की शक्ति है, जिसे कम्युनिस्ट 70 के दशक से आक्रामक तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। यह केवल लंबे समय में भारत के सुरक्षा तंत्र पर सवाल उठाएगा।

Check Also

 एनआईए ने 2024 में रिकॉर्ड शत-प्रतिशत दोषसिद्धि दर हासिल की, 210 आरोपितों को किया गिरफ्तार

– कई महत्वपूर्ण मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाया – वामपंथी उग्रवाद और पूर्वोत्तर उग्रवाद पर विशेष …