इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती म्यूजिक एल्बम में काम दिलाने के बहाने बुलाया था लखनऊ
बेहोश कर चलती गाड़ी और होटल में तीनों आरोपियों ने लूटी थी युवती की अस्मत
चिनहट थाना क्षेत्र की घटना
लखनऊ। राजधानी के चिनहट इलाके में एक ठेकेदार ने जनपद कानपुर की रहने वाली युवती से सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और उसे आगे बढ़ाया धीरे-धीरे बात आगे बढ़ी और 28 अगस्त की शाम चिनहट स्थित मटियारी चौराहा बुलाया और अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर अपनी ऑफिस ले और छोड़ने की बात कहकर गाड़ी को बाराबंकी की तरफ ले गए जहां उसके दो साथी और आए और चलती गाड़ी में तीनों ने गैंगरेप किया। जब आरोपियों की हवस इतने में भी पूरी नही हुई तो उसे क्रिस्टल इन होटल लेकर पहुंचे और वहां दोबारा उसके साथ गैंगरेप किया और बेरहमी से मारा पीटा। जब युवती को होश आया तो अपनी हालत देखकर रोने लगे लगी और विरोध करने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने उसे खूब डराया धमकाया और वापस घर लौटने को कहां डरी सहमी युवती किसी तरह अपने घर कानपुर पहुंची जहां परिजनों ने शरीर पर चोट के निशान देखे तो पूरा माजरा पूछा तो युवती चीख चीख कर बिलखने लगी। रविवार देर शाम युवती परिजनों के साथ लखनऊ पहुंची और चिनहट थाने में तहरीर दी पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को दबोच लिया और तीसरे की तलाश में जुट गई।
युवती ने बताया कि वो जनपद कानपुर की रहने वाली है, मेरी दोस्ती विपिन सिंह से सोशल मीडिया साइट से हुई थी। कुछ दिन बाद हम दोनों ने एक दूसरे से मोबाइल नंबर भी ले लिया एक दिन विपिन सिंह ने फोन किया और कहां की तुम्हें एक म्यूजिक एल्बम बनाने वाले डायरेक्टर से तुम्हारी मुलाकात कराऊगा जो तुम्हे उसमें मेरे कहने पर काम देगा। जिसके 28 अगस्त दिन बुधवार की रात करीब आठ बजे के आसपास में मटियारी चौराहा पहुंची जहां विपिन पहले से मौजूद था। और उसके पास यूपी 32 एलटी 2801 स्कॉर्पियो गाड़ी से देवा रोड स्थित अपनी साइट रॉयल कंस्टकशन साइड लेकर पहुंचा और एक व्यक्ति से मुलाकात करवाई और छोड़ने की बात कहकर बाराबंकी तरफ गाड़ी लेकर गया जहां दो लोग और आ गए जहां उन्होंने मुझे कुछ सुधा दिया और गैंगरेप किया। जब मेरी आंखें खुली तो में होटल क्रिस्टल इन में थी और विपिन मेरे सामने बैठा था। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर दो आरोपियों को पकड़ा गया वहीं तीसरे की तलाश में टीमें लगी हुई जल्द उसे दबोच लिया जाएगा। आरोपी विपिन सिंह जनपद बाराबंकी का रहने वाला और ठेकेदारी करता, और सत्येंद्र गाड़ियां चलती है जिसके पास हिमांशु काम करता है।