Breaking News

सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी, गड़बड़ी करने वालों को होगी उम्रकैद; लगेगा 1 करोड़ का जुर्माना

अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था त्रिनेत्र से ड्रोन तक रहेगी पैनी नजर

राजधानी के 81 परीक्षा केंद्रों पर 39,072 अभ्यर्थी होंगे शामिल

बिना वेरिफिकेशन के नहीं होगी परीक्षा केंद्र में एंट्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरे प्रदेश में पूरी हो चुकी जिसके आयोजन को लेकर लखनऊ पुलिस ने भी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली और 81 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों ड्रोन भारी पुलिस बल के साथ अभेद सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। क्योंकि परीक्षा 23,24,25,30, 31 अगस्त तक पांच पारियों में आयोजित होगी। जिसमें अगर पेपर लीक माफिया और साल्वर बनाकर किसी ने गड़बड़ी करने की कोशिश भी की तो उम्रकैद और 1 करोड़ के जुर्माने से दण्डित किया जाएगा। 23 अगस्त को लखनऊ में होने वाली सिपाही परीक्षा को लेकर कमिश्नर पुलिस ने प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका की सुरक्षा के लिए रिहर्सल भी कर सभी बिन्दुओं को परख लिया। जिसमें यातायात से लेकर परीक्षा शामिल होने वाले लोगों की आने जाने की गतिविधियों पर आला अधिकारी पैनी नजर रखेगे।

81 परीक्षा केन्द्रों पर 39,072 अभ्यर्थी होंगे शामिल
लखनऊ में आयोजित होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। और पांच पारियों में परीक्षा होनी है, जिसमें करीब 39,072 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इन परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट , सभी डीसीपी, एडीसीपी को मुस्तैद किया है। और परीक्षा केन्द्रों पर आने वाली लोगों को मेटल डिटेक्टर चेकिंग से गुजरना होगा। जिससे कोई भी प्रतिबंधित चीज अंदर नही ले जा पाएगा। और परीक्षा केन्द्र त्रिनेत्र की नजर में होंगे और डाटा को सुरक्षित रखा जाएगा।

अभ्यर्थियों की मदद के लिए जारी किया गया है हेल्पलाइन नंबर

परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग-अलग साधनों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, की आने अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यातायात संबंधी परेशानी का सामना ना करना पड़े। और उत्तर प्रदेश प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 8867786192, 9773790762, जारी किया है। जो 16 अगस्त से चालू है।

 

बायोमेट्रिक जांच और वेरिफिकेशन के बिना कोई अभ्यर्थी नही कर पाएगा प्रवेश

परीक्षा केन्द्रों को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है, और बाहर ही अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराया जाएगा। प्रवेश पत्र में दर्ज जानकारियों को आधार कार्ड से मिलाया जाएगा। ताकि मुन्ना भाइयों को गेट पर ही दबोचा जा सके वहीं जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में और आधार कार्ड में अंतर है, उन पर पैनी नजर बनी हुई है। उन्हें परीक्षा से ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा। बिना आधार के वेरिफिकेशन के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही मिलेगा।

राजधानी में 29 जगहों पर अभ्यर्थियों को ठहरने की होगी व्यवस्था

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए राजधानी लखनऊ आने वाले अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने नाका क्षेत्र में 5, हुसैनगंज में 5, चौक में 1, वजीरगंज में 1, ठाकुरगंज में 1, पारा में 4, सुशांत गोल्फ सिटी में 2, मोहनलालगंज में 3, कृष्णा नगर में 1, चिनहट में 3, विभूतिखंड में 1, गुड़म्बा में 1, मड़ियांव में 1 शामिल है।

परीक्षा की निगरानी में लगाई गई भारी भरकम फोर्स

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है। जिसमें परीक्षा केन्द्रों पर 8 एसीपी, 62 इंस्पेक्टर, 11 महिला दरोगा, 173 दरोगा, 173 हेड कांस्टेबल, 346 सिपाही, 173 महिला सिपाही, सभी जोन में 81 सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाए गए जिसमें 81 दरोगा चौबीस घंटे नजर रखेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ 162 सशस्त्र बल के जवान रहेंगे तलाशी के लिए एलआईयू के 492 कांस्टेबल रहेंगे । वहीं पुलिस मुख्यालय से 3 डिप्टी एसपी,15 दरोगा, समेत 2 कंपनी पीएससी तैनात रहेगी। वहीं सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए पैनी नजर रखी जाएगी।

परीक्षा के दौरान बदला रहेगा यातायात

लखनऊ के 81 केंद्रों पर होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा जो 23,24,25,30,31 तक दस परियों में आयोजित होगी जिसको लेकर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और शाम 3 बजे से 5 तक क्योंकि परीक्षा दो शिफ्टों में होगी और बड़ी तादाद में अभ्यर्थियों आना जाना होगा । आम जन को असुविधा ना हो जिसके लिए परीक्षा के दिन सुबह 6 बजे से यातायात में बदलाव रहेगा।

इन रास्तों पर रहेगा यातायात में बदलाव

परीक्षा सम्बन्धित सामान को ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर नीलगिरी चौराहा से नारी निकेतन तक बदलाव रहेगा। परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहे तक वन वे रहेगा। केवल स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन की तरफ वाहन जा सकेंगे।
कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर , लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली, की तरफ जाने वाली बस कैसरबाग अड्डे से चकबस्त की तरह नहीं जा पाएगी। बल्कि कैसरबाग से बसें बलरामपुर अस्पताल , सिटी स्टेशन , संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा होते हुए जाएगी। वहीं बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर, की तरफ जाने वाली बसें कैसरबाग अड्डा से चकबस्त की तरफ नहीं जा पाएगी। बल्कि बलरामपुर अस्पताल सिटी स्टेशन और संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के कार्यालय से होते हुए डालीबाग पुल सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध चिरैया झील तिराहा होते हुए जाएगी। वहीं परीक्षा के दिनों में बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर, जाने वाली बस अवध बस अड्डा कानपुर, उन्नाव,रायबरेली, जाने वाली बस आलमबाग बस अड्डे से सुल्तानपुर जाने वाली बसें चारबाग बस अड्डे से मिलेगी।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …