Breaking News

तीन करोड़ की घड़ियां चोरी के मामले में इंदिरापुरम प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारी सस्पेंड

गाजियाबाद (हि.स.)। इंदिरापुरम थाना इलाके में शनिवार की रात में एक इंटरनेशनल ब्रांड से तीन करोड़ की घड़ियां चोरी की वारदात के मामले में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने सोमवार को इंदिरापुरम प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार दीक्षित और कनावनी चौकी प्रभारीलालचंद कनौजिया को सस्पेंड कर दिया है। अपराधियो की जल्द गिरफ्तारी के उद्देश्य से तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों की दो और टीमों का गठन किया है।

डीसीपी निमिष पाटील का कहना है कि दोनों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के बाद टीमों को गिरोह की पहचान कर सुराग पता करने में लगाया है। गाजियाबाद के अहिंसा खंड दो स्थित एक ब्रांडेड कंपनी के शोरूम साईं क्रिएशन घड़ी के शोरूम का शटर उखाड़ कर चोरों ने करीब तीन करोड़ रुपये की घड़ियों को चोरी कर ली थी। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

सीसीटीवी में सात से आठ चोर नजर आ रहे थे। शोरूम के मैनेजर ने पुलिस को घटना की सूचना दी। शोरूम के मैनेजर नकुल शर्मा ने बताया कि देर रात शोरूम बंद करके चले गए थे। सुबह आकर देखा तो शोरूम का शटर उखड़ा हुआ था। उन्होंने कैमरे चेक किया तो अंदर शोरूम में सारा सामान बिखरा हुआ था। घटना की सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने भी वारदात स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया था।

Check Also

संभल जामा मस्जिद विवाद : सर्वे टीम पर पथराव की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव …