Breaking News

लखटकिया इनामिया की एसटीएफ से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में हुआ ढेर

हत्या लूट डकैती समेत 38 आपराधिक मामलों में चल रहा फरार

यूपी और बिहार के बड़े माफियाओं के इशारे पर करता था हत्याएं, 1 लाख का सिर पर था इनाम

बीती रात जनपद मथुरा के एनएच 19 के पास हुआ आमना- सामना

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ लगातार प्रदेश में ऑपरेशन ऑल आउट चलाकर कुख्यात इनामी अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचा रही है। एसटीएफ की नोएडा यूनिट को खबर मिली की कुख्यात अपराधी और 1 लाख का इनामी पंकज यादव अपने साथियों के साथ आने वाला और उसके पास भारी असलहे मौजूद जो व्यापारी की हत्या कर लूट को अंजाम देने की तैयारी में आगरा जाने वाला है। जिसके बाद बीती रात पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही की अगुवाई में निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह की टीम नोएडा से मथुरा-आगरा की तरफ रवाना हुई और गाड़ी एनएच 19 की तरफ बढ़ रही थी। जहां सामने बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर दो लोग जाते हुए नजर आए तो गाड़ी में बैठा मुखबिर बोला यह तो पंकज और उसका साथी है,जो पीछे बैठा और साथी चला रहा जिसके बाद टीम ने बड़ी होशियारी से पीछा शुरू किया और अपर पुलिस अधीक्षक राकेश को पूरी जानकारी उपलब्ध कराकर आगे हाईवे पर ग्राम रोसूू के पास घेराबंदी कर उन्हें रोकने को कहां गया और धर्मेश कुमार शाही ने अचानक इनामिया की मोटरसाइकिल को ओवरटेक किया तो कुख्यात के साथी ने मोटरसाइकिल तेजी से दौड़ा दी जिस पर टीम ने आवाज देकर रूकने को कहां तो कुख्यात ने टीम पर कमर में लगे दो असलहे निकाले और फायर झोंकना शुरू कर दिया।

अचानक हुई गोलीबारी में टीम ने किसी तरह खुद को बचाया और पीछा करती रही रास्ते में कुख्यात को जब घेराबंदी किए हुए टीम ने रोका तो उन्हें चकमा देकर मोटरसाइकिल कच्चे रास्ते पर उतार कर तेज भागने लगा। लेकिन मिट्टी के कारण मोटरसाइकिल लड़खड़ा गिर गई और टीम ने उसे ललकारते हुए सरेंडर करने को कहां लेकिन पंकज और उसका साथी दीवार के पीछे छिपकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे किसी तरह धर्मेश कुमार शाही और राकेश ने खुद बचाया और जवाबी कार्रवाई की कुछ देर दोनों तरफ चली गोलीबारी के बाद फायरिंग की आवाज बंद हुई तो टीम ने बहादुरी दिखाते हुए बाउंड्री के उस पार पहुंची तो देखा पंकज यादव पुत्र राम प्रवेश निवासी जनपद मऊ जमीन पर पड़ा हुआ है। और उसका साथी मौके से फरार है । मौके से टीम ने 32 बोर की पिस्टल, रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस, चार खोखे, और एक मोटरसाइकिल जिस पर कुख्यात सवार था।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …