Breaking News

जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते अचानक मौत ने दे दी दस्तक, वीडियो आया सामने

जिम में ट्रेड मिल पर दौड़ते समय बीमा एजेंट की मौत, परिवार में छाया शोक

गाजियाबाद  (हि.स.)। वेव सिटी क्षेत्र में महरौली अंडरपास के सामने एमके फिटनेस जिम में ट्रेड मिल पर दौड़ते समय एक 42 वर्षीय बीमा एजेंट की मौत हो गयी। जिम में अन्य युवकों ने उन्हें सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस घटना के बाद परिजन बेहद परेशान हैं। उनकी समझ में ही नहीं आ रहा है कि आखिर ये कैसे हो गया, जबकि वह अपनी सेहत का अच्छी तरह से ख्याल रखते थे तथ नियमित जिम भी जाते थे।

एक निजी कम्पनी में बीमा एजेंट जलेंद्र सिंह महरौली स्थित पीआर एंक्लेव में पत्नी व बेटी के साथ रहते थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वह रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह जिम गए थे। वहां ट्रेड मिल पर दौड़ते समय अचानक जमीन पर गिर गए। अचानक जमीन पर गिरते ही अन्य लोग उनके पास आए और सीपीआर दिया। बयाना गांव निवासी जिम मालिक कपिल और महरौली निवासी अमित उन्हें नजदीक के मणिपाल अस्पताल में ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा का कहना है कि घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Check Also

संभल जामा मस्जिद विवाद : सर्वे टीम पर पथराव की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव …