Breaking News

एक हजार करोड़ की जमीन मामले में आरोपितों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश, जानें पूरा मामला

कानपुर  (हि.स.)। एक हजार करोड़ से अधिक की जमीन पर अवैध कब्जे मामले को लेकर कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे के आरोपितों की तलाश में कोतवाली पुलिस समेत कई थानों की पुलिस टीम के साथ कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। हालांकि इस दौरान कोई खास सफलता हाथ नहीं लग सकी।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर नगर कोतवाली में गत दिनों एक हजार करोड़ से अधिक की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर दर्ज हुए मुकदमे के आरोपितों की तलाश लगातार जारी है। नामजद आरोपितों कुछ पत्रकारों का भी नाम है। मंगलवार की रात कोयला नगर निवासी सोनू पांडेय उर्फ विवेक पांडेय, बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के चालीस दुकान निवासी राहुल बाजपेई और सोनू के बहनोई रज्जन तिवारी निवासी परेड थाना मूलगंज के घर छुपे होने की सूचना मिली। इस सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त बाबू पुरवा अमरनाथ यादव, सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में दो टीमें गठित करके संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।

उक्त कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक मूलगंज, प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज, प्रभारी निरीक्षक ग्वालटोली, प्रभारी निरीक्षक फजलगंज, प्रभारी निरीक्षक जूही, प्रभारी निरीक्षक काकादेव, प्रभारी निरीक्षक चकेरी, प्रभारी निरीक्षक बाबूपुरवा, प्रभारी निरीक्षक किदवई नगर, थाना प्रभारी गुजैनी तथा थाना कोतवाली का पुलिस बल मौजूद रहा है। अन्य अभियुक्तों की तलाश में जनपद से बाहर भी टीम भेजी गई हैं।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …