Breaking News

श्री काशी विश्वनाथ धाम में शिवभक्तों के लिए निःशुल्क लॉकर एवं शू स्टैंड सुविधा उपलब्ध

– मंदिर प्रशासन का अनुरोध,अधिक दूरी तक नंगे पांव चलने का अनावश्यक कष्ट न उठाएं

वाराणसी,   (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवभक्तों की सुविधा के लिए मन्दिर न्यास लगातार प्रयासरत है। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के नवाचार, सुविधाओं को और बेहतर बनाने के मंदिर प्रशासन ने ग्रीष्म ऋतु में धाम में जर्मन हैंगर, मैट, कैनोपी, शुद्ध पेयजल के लिए आरओ युक्त वाटर कूलर, इंडस्ट्रियल एयर कूलर, पंखे इत्यादि की व्यवस्था कराई हैं।

धाम में दर्शनार्थियों व कार्यरत कर्मचारियों के मध्य विभिन्न दिनों में ओoआरoएस घोल का वितरण, ठंडे शीतल शरबत का वितरण, कतारबद्ध श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल की व्यवस्था, शिशु दुग्धपान केंद्र आदि की व्यवस्था मन्दिर प्रशासन ने उपलब्ध कराई है। विभिन्न पर्वों व कार्यक्रमों के अवसरों पर धाम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिससे श्रद्धालुओं को तीर्थाटन के हर्ष एवं उल्लास की शिवमय अनुभूति प्राप्त हो सके।

मंदिर न्यास के अनुसार शिवभक्तों के लिए मन्दिर प्रशासन ने धाम में निः शुल्क जूता-चप्पल स्टैंड तथा निःशुल्क लॉकर की व्यवस्था उपलब्ध कराई है। जिसकी सुविधा धाम में आने वाले श्रद्धालु उठा सकते हैं। मंदिर प्रशासन ने शिवभक्तों से अनुरोध किया है कि धाम से दूर स्थित लॉकर या शू स्टैंड पर जूते चप्पल उतार कर अधिक दूरी तक नंगे पांव चलने का अनावश्यक कष्ट न उठाएं। मन्दिर प्रशासन द्वारा कॉरिडोर परिसर के भीतर उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क लॉकर एवं शू स्टैंड की सुविधाओं का ही उपयोग करें।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …