Breaking News

सुलतानपुर : मां-बाप के सामने हुई बेटे की हत्या, हत्यारोपित हिरासत में

सुलतानपुर  (हि.स.)। गल्ला व्यापारी राजेश हत्याकांड का मुख्य आरोपित प्रियांशू दूबे समेत नामजद व अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हो गया है। शव का गुप्तारगंज बाजार में देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया है। एक आरोपित को पुलिस हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। हत्या को लेकर गुप्तारगंज बाजार सोमवार को बंद रहा।

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपित को हिरासत मे लेकर अन्य की तलाश तेज कर दी गयी है। कुड़ेभार के गुप्तारगंज में रविवार की देर शाम राजेश जायसवाल उर्फ रोहित की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। हत्याकांड में मृतक की मां इंद्रावती देवी ने पुलिस में नामजद तहरीर दी है। राजेश के पिता ने तहरीर तहसीलदार व सीओ सिटी को दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में गुप्तारगंज निवासी मृतक राजेश की मां इंद्रावती ने उल्लेख किया है कि मुजेश गांव निवासी शादाब व प्रियांशू दूबे के साथ मिलकर गल्ले का काम करता था। दोनों ने गेहूं देने के लिए मेरे पुत्र से 9,34,935 रूपए एडवांस लिए थे। न ही गेहूं इन लोगों द्वारा दिया गया न ही पैसे लौटाए गए।

उन्होंने बताया है कि बीती रात प्रियांशू व शादाब का बड़ा भाई अतीक बाइक से घर आए और उसे लेकर मंदिर के पास गए। हम और हमारे पति भी शंका के चलते वहां पहुंचे तो शादाब, जुनेद व एक अन्य वहां पहले से खड़े थे। अतीक व शादाब मेरे लड़के का हाथ पकड़े थे और प्रियांशू, जुनेद व एक अन्य मेरे लड़के को मार रहे थे। अंत में प्रियांशू ने असलहा निकालकर मेरे बेटे को गोली मार दी।

वही इस मामले को व्यापारी संगठन ने 6 सूत्रीय एक मांग पत्र प्रशासन को सौंपा है। वहीं जेल से रिहा होकर पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया है।

Check Also

संभल जामा मस्जिद विवाद : सर्वे टीम पर पथराव की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव …