Breaking News

कानपुर : जंगल में मिली बच्ची की खोपड़ी, हत्या की आशंका

कानपुर (हि.स.)। नर्वल थाना क्षेत्र के जंगल में रविवार को मानव कंकाल की खोपड़ी मिली है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किये। संभवत: बच्ची की खोपड़ी है। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और हत्या की भी आशंका जताई गई।

 

एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि नर्वल पुलिस को सूचना मिली कि बारादरी गांव के पास जंगल में एक मानव रहित कंकाल की खोपड़ी मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन की और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किया है और क्षेत्रीय लोगों से भी जानकारी जुटाई।

प्रथम दृष्टतया यह प्रतीत होता है कि किसी बच्ची की खोपड़ी है। जंगल में खोपड़ी मिलने की घटना को गंभीरता से लिया गया है और क्षेत्रीय लोगों की मदद से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …