Breaking News

जमीन का विवाद सुलझाने पहुंचे तहसीलदार को किसान ने जड़ा थप्पड़, जानें पूरा मामला

 

फिरोजाबाद,   (हि.स.)। तहसील जसराना क्षेत्र में जमीन के विवाद सुलझाने गए तहसीलदार को किसान ने थप्पड़ जड़ दिया। इतना जोर का थप्पड़ था कि तहसीलदार जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद साथ में गए पुलिसकर्मियों ने दो लोगों को पकड़कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की है। घटना शनिवार की है लेकिन रविवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया।

जसराना थाना क्षेत्र के नगला तुर्सी गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। एक पक्ष ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की थी। विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद राजस्व टीम के साथ शनिवार को गांव में पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र एवं वीरेश्वर मौके पर आ गए और हंगामा करने लगे। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तहसीलदार एक बुजुर्ग व्यक्ति से बात कर रहे हैं। इसके बाद तहसीलदार और उस बुजुर्ग व्यक्ति में किसी बात को लेकर गर्मागर्मी हो गयी। तहसीलदार हाथ उठाते हैं कि बुजुर्ग को मारने के लिए। इस दौरान बुजुर्ग ने तहसीलदार के गाल पर जोरदार थप्पड़ मार दिया। इससे तहसीलदार लालता प्रसाद जमीन पर गिरे पड़े। घटना के बाद तहसीलदार के साथ गई पुलिस टीम ने आरोपित बुजुर्ग सहित दो लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित व्यक्ति तथा उसके साथ के युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें एसडीएम के सामने पेश किया, जहां उन्हें जेल भेजा गया। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने बताया है कि दोनों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

Check Also

उन्नाव : घर में बारात आने की तैयारी कर रहे परिवार में लगा ग्रहण

सड़क दुघर्टना में बहन की शादी की तैयारी कर रहे हैं भाई की दर्दनाक मौत …