Breaking News

बरेली…सड़क हादसों ने ली पांच की जान : बस की टक्कर से होमगार्ड की मौत, सिरौली में दो श्रद्धालुओं समेत तीन ने तोड़ा दम

बरेली। जिले में तीन अलग-अलग हादसों में पांच की मौत हो गई। शुक्रवार को साइकिल से ड्यूटी करने जा रहे होमगार्ड को प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने होमगार्ड के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मगर, इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। इसके अलावा आंवला क्षेत्र में दो श्रद्धालुओं समेत तीन की मौत हो गई। बरेली देहात के अलीगंज थाना क्षेत्र के खटेटा गांव निवासी शिशुपाल सिंह (55 वर्ष) होमगार्ड हैं।उनकी अलीगंज थाने में ड्यूटी थी। वह ड्यूटी करने अलीगंज थाने जा रहे थे। इस दौरान अलीगंज में हनुमान मंदिर के पास उन्हें तेज गति से गुजरने वाली प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक ने शादी नहीं की थी। वह अविवाहित थे। उनकी मौत के बाद मां और भाइयों का रो रोकर बुरा हाल है।

ऑटो-बाइक की टक्कर में दो श्रद्धालुओं समेत तीन की मौत
बरेली देहात के सिरौली थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं की बाइक ऑटो से टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर सवार गांव धनौरा गौरी निवासी नीरज (30 वर्ष), दीपक पांडे (18 वर्ष), काजल पांडे (16 वर्ष) और नगर पंचायत ठिरिया निवासी अक्षय मिश्रा (8 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। मगर, हादसे के कुछ देर बाद ही दीपक और उनके भांजे अक्षय की मौत हो गई। इसके अलावा टेंपो में सवार दस्तमपुर निवासी असगर खान (55 वर्ष) की भी मौके पर ही मौत हो गई।

घायल ने तोड़ा दम
बरेली देहात के क्योलडिया थाना क्षेत्र के बरकलीगंज निवासी अमर सिंह (38 वर्ष) अधिवक्ता हैं। वह बरेली- पीलीभीत रोड से बाइक से जा रहे थे। उनको उपमंडी स्थल के पास वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर, शुक्रवार दोपहर अमर सिंह की मौत हो गई।

पुलिस ने कब्जे में लिए शव
देहात की सिरौली थाना पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए। इसके साथ ही लीलौर गांव निवासी घायल मीरा (32 वर्ष), प्रतीक्षा (12 वर्ष) और दीक्षा (5 वर्ष) को इलाज के लिए भर्ती कराया है। हादसे में तीन की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

दिल्ली में फिर ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंचा वायु प्रदूषण, एक्यूआई पहुंचा…

नई दिल्ली, । दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार सुबह …