Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने थाना पर किया हंगामा, पति हिरासत में

विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने थाना पर किया हंगामा, पति अरेस्ट

मथुरा,  (हि.स.)। थाना मांट के गांव नगला कालौंदा में संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना पर हंगामा काटा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थाना मांट के गांव नगला कालौंदा में संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार 30 वर्षीय गायत्री पत्नी पिंकू ने घर में कमरे में दुपट्टे का फंदा लगाकर लटक गई। ससुराल वालों ने जब विवाहिता का दुपट्टे से लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। तत्काल ही उसे उपचार के लिए सीएचसी मांट ले गए। यहां पर चिकित्सत ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बहन की मौत हो जाने की सूचना मिलते भाई शैलेश ने पुलिस को सूचना दी और कहा की उसकी बहन की हत्या कर दी। इसके बाद मायके वाले थाने पर पहुंच गए। हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। मृतका के भाई मनोज ने बताया उसकी बहन की शादी सात वर्ष पहले हुई थी। ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर बहन के साथ मारपीट करते थे। मनोज ने बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।

घटना के बाद क्षेत्राधिकारी आंचल चौहान मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से दुपट्टा भी बरामद किया गया है। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक रजित वर्मा ने बताया के मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है।

Check Also

संभल जामा मस्जिद विवाद : सर्वे टीम पर पथराव की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव …