Breaking News

बाराबंकी से इंडी गठबंधन प्रत्याशी 41,734 हजार मतों आगे

बाराबंकी । जनपद के नवीन मंडी परिषद में मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में लगातार कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक सात राउंड की मतगणना हो चुकी है, जिसमें भाजपा उम्मीदवार राजरानी रावत लगातार पीछे चल रही हैं। वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी तनुज पुनिया पहले राउंड से ही आगे हुए जो खबर लिखे जाने तक पीछे नहीं हो पाए। सात राउंड की मतगणना, 41,734 हजार मतों से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पूनिया आगे। इंडी गठबंधन के तनुज पुनिया को 1,64,376 मत अभी तक मिले तो वही भाजपा प्रत्याशी राजारानी 1,22,642 मिले हैं। बसपा प्रत्याशी 8207 मत ही मिले।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …