Breaking News

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी की पत्नी की हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार; मुठभेड़ में एक सिपाही को….

– मुठभेड़ में एक सिपाही को लगी गोली, आरोपित घायल

लखनऊ (हि.स.)। गाजीपुर थाना क्षेत्र सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया है। हत्या की साजिश रचने में ड्राइवर, उसका भाई और एक साथी पकड़ा गया है। एनकाउंटर में मुख्य आरोपित को गोली लगी है, जबकि एक सिपाही घायल हुआ है।

डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने पत्रकारों को बताया कि मोहिनी की हत्या लूट के इरादे से की गई थी। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका 14 साल पुराना ड्राइवर अखिलेश है। हत्या में अखिलेश के अलावा उसका भाई रवि और साथी रणजीत भी शामिल था।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि घटना वाले दिन देवेंद्र नाथ दुबे अखिलेश के छोटे भाई रवि के साथ गोल्फ क्लब गये थे। पति के जाने के बाद मोहिनी जब नहाने के लिए बाथरूम की ओर गयी तो घर में मौके पर पहुंचा अखिलेश अपने साथी के साथ अलमारी में रखे जेवर और कैश चुराने लगा। इसी दौरान मोहिनी बाहर आ गयी और चोरी करते हुए अखिलेश को देख लिया। विरोध करने पर अखिलेश ने अपने साथी की मदद से मोहिनी की गला दबाकर हत्या कर दी। जेवर और नकदी लेकर दोनों स्कूटी से फरार हो गये। जब देवेंद्र रवि के साथ घर पहुंचे तो देखा कि पत्नी की किसी ने हत्या कर दी है। अलमारी का सामान बिखरा हुआ है। रवि को पहले ही पता था कि यह घटना होगी तो वह नाटक करने लगा। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस हत्यारोपितों की तलाश में जुट गयी।

डीसीपी ने बताया कि वारदात के दौरान जांच में कैंट इलाके में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में उसी स्कूटी पर अखिलेश और रणजीत को देखा, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने शक के आधार पर अखिलेश और रवि को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह स्वीकारा। मंगलवार को पुलिस मुख्य आरोपित अखिलेश को लेकर माल बरामदगी के लिए कुकरैल नदी के पास पहुंची। यहां पर बैग में छिपाकर रखा गया तमंचा निकालकर अखिलेश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया, जिसमें मुख्य आरक्षी बाल कृष्ण घायल हो गये। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलायी तो अखिलेश को जा लगी। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मोहिनी हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …