Breaking News

नाबालिग प्रेमिका के गर्भवती होने पर प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट, इस तरह बनाया प्लान लेकिन…

चित्रकूट  (हि.स.)। जनपद के रैपुरा थाना क्षेत्र में पैकौरा गांव में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म व हत्या मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। घटना में एक आरोपी को दबोचकर पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया है।

पुलिस अधीक्षक ने अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिले के रैपुरा थाने के पैकौरा गांव में रहने वाले एक परिवार ने बीती 15 मई को पुलिस को सूचना दी कि उनकी नाबालिग किशोरी 14 मई की रात शौच को घर से बाड़ा में बने शौचालय को गई थी। एक घंटा बाद घर न लौटने पर खोजबीन की गई। अगले दिन 15 मई को पुत्री का शव गांव के बाहर नदी किनारे झाड़ियों में मिला। परिजनों ने शक जताया कि पुत्री की हत्या गांव के धीरेन्द्र पटेल पुत्र माताबदल व सुभाष उर्फ छुट्टन पुत्र छेदीलाल ने की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू की। उन्हाेंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण कर खुलासे के निर्देश दिये थे। घटना के खुलासे में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय की देखरेख में एसओजी/सर्विलांस प्रभारी एमपी त्रिपाठी व थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेन्द्र चन्द्र पाण्डेय को लगाया गया था।

घटना की छानबीन में जुटी पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में मृतका के छह माह का गर्भ निकला। इस पर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई। एसओजी-सर्विलांस व रैपुरा पुलिस टीम ने 27 मई को आरोपी धीरेन्द्र सिंह पटेल को बगरेही स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय के पास से दबोच लिया गया। उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल रस्सी व मृतका की एक जोड़ी चप्पल बरामद कर ली गई।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में उसने बताया कि मृतका से काफी दिनों से प्रेम सम्बन्ध थे। दूसरों से भी उसके सम्बन्ध थे। मृतका के गर्भवती होने पर गर्भ निरोधक दवायें दी। मृतका नहीं मानी। 14 मई की रात मृतका को दवाई देने के बहाने बुलाकर उसकी रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पर दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धारायें बढ़ाई गई हैं। आरोपी के डीएनए की मैचिंग करायी जा रही है। मामले में जो भी संदिग्ध होंगे, उनका भी डीएनए कराया जायेगा।

टीम में एसओजी/सर्विलांस निरीक्षक एमपी त्रिपाठी, दीवान जितेन्द्र कुमार, दीवान नितेश समाधिया, सिपाही रोहित सिंह, ज्ञानेश मिश्रा, रोशन, राघवेन्द्र, गोलू भार्गव व थाना रैपुरा पुलिस टीम के थानाध्यक्ष शैलेन्द्रचन्द्र पाण्डेय, दरोगा यूटी नितिश यादव, सिपाही अंकित शुक्ला, राममूरत मिश्रा, अजीत यादव, महिला सिपाही संध्या शामिल रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …