Breaking News

पूर्व कमिश्नर की पत्नी हत्या मामले में आरोपित के चेहरे आये सामने, आरोपितों ने पूरे समय….

लखनऊ (हि.स.)। प्रयागराज के पूर्व कमिश्नर देवन्द्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या मामले में जांच पड़ताल में जुटी गाजीपुर थाना पुलिस के सामने आरोपितों के चेहरे आ गये है। 24 घंटे की जांच पड़ताल के बाद स्कूटी सवार आरोपितों के चेहरे कैण्ट क्षेत्र में पहुंचने के बाद सीसीटीवी फुटेज से सामने आये।

इंदिरा नगर सेक्टर 22 में मोहिनी दुबे की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों ने पूरे समय हेलमेट पहने रखा। घटना के वक्त दोनों आरोपित हेलमेट पहन कर आये। मोहिनी दुबे की हत्या कर लूट की। हेलमेट पहने हुए ही दोनों आरोपितों ने सबूत मिटाने के लिए मोहिनी के शव को धोया, हाथ से छुये गये सामग्रियों को भी धोया और लूट के सामान को एक बैग में रखकर सामने की ओर गली में पैदल भाग निकले।

पूरी घटना में हेलमेट को पहने रखे आरोपितों के चेहरों को पहचानना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया था। जांच पड़ताल के दौरान 150 के करीब सीसीटीवी कैमरों को जांचा गया। घटनास्थल के निकट सीसीटीवी कैमरे में स्कूटी के आ जाने के बाद करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर कैण्ट क्षेत्र में आरोपितों को हेलमेट उतारते देखा गया। इसके बाद गाजीपुर थाने की पुलिस को आरोपितों के चेहरे दिख गये, जिसे पुराने अपराधियों से मिलान कराया जा रहा है।

गाजीपुर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की इकाई के पुलिसकर्मियों की मानें तो घटना के वक्त अपनी पहचान छुपाने के लिए ही आरोपितों ने हेलमेट का सहारा लिया। ताकि वे पहचान में नहीं आ सकें। भीषण गर्मी के कारण उन्होंने कैण्ट क्षेत्र में पहुंचकर हेलमेट उतारा तो उनके चेहरे सामने आ गये। जल्द ही पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने में सफल हो जायेगी।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …