Breaking News

VIDEO : तूफान रेमल का बांग्लादेश तट पर हुआ लैंडफॉल हुआ, 120kmph की स्पीड से हवाएं चलेंगी

 

बंगाल की खाड़ी से उठा रेमल तूफान का बांग्लादेश के तट पर लैंडफॉल हो गया है। इसके कुछ घंटों में बंगाल के तट से टकराने का अनुमान है। इस दौरान करीब 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में इसके लैंडफॉल (तट से टकराने) की प्रक्रिया रात करीब 9 बजे शुरू हुई थी। यह अगले 4 घंटे तक जारी रहेगी।

बंगाल के तटीय इलाकों से करीब 1.10 लाख लोगों को शेल्टर सुरक्षित जगहों पर भेजा गया। इसमें सबसे ज्यादा लोग साउथ 24 परगना जिले से हैं। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट और NDRF की 16-16 टीमों को तटीय इलाकों में तैनात किया गया है।

अगले 3 घंटे में सागर आईलैंड और खेपुपारा के तटों को पार करेगा तूफान रेमल

सागर द्वीप समूह से लगभग 110 किमी पूर्व में बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर तूफान रेमल लगभग उत्तर की ओर बढ़ेगा और अगले 3 घंटों में बांग्लादेश और बांग्लादेश के दक्षिण पश्चिम मोंगला के करीब सागर आईलैंड और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल के नजदीकी तटों को पार करेगा।

बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में रेमल का लैंडफॉल शुरू

बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में लैंडफॉल की प्रोसेस शुरू हो गई है।

ममता बोलीं- हम आपके साथ हैं, यह तूफान भी गुजर जाएगा

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने X पर ट्वीट करके कहा कि घर में रहें और सुरक्षित रहें। हम हमेशा की तरह आपके साथ हैं। यह तूफान भी गुजर जाएगा।

अमित शाह ने रेमल को लेकर अधिकारियों से बातचीत की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने रेमल को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की। सभी क्षेत्रों में NDRF की तैनाती कर दी गई है। लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है।

 

Check Also

हाई-प्रोफाइल शादियों पर है आयकर विभाग की नजर, मेहमानों से होगी पूछताछ !

-इस साल महंगी शादियों पर करीब 7500 करोड़ रुपए का कैश ट्रांजेक्शन हुआ नई दिल्ली,(ईएमएस)। …