तीन ट्रक और फर्जी दस्तावेज बरामद
लखनऊ।स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गैंग के चार सदस्यों को प्रदेश के बरेली जिले के थाना हाफिजगंज इलाके के भट्ठा तिराहा से गिरफ्तार कर उनके पास से तीन ट्रक एवं फर्जी दस्तावेज बरामद किया है। थाना हाफिजगंज इलाके के भट्टा चौराहा से पकड़े गए शराफत मुजाहिद और शाकिर हुसैन तथा अंजुम के पास से तीन ट्रक और फर्जी दस्तावेज के अलावा चार मोबाइल फोन तथा फर्जी कागज बरामद किया है। एडीजी एसटीएफ कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि पकड़े गए आरोपी उत्तराखण्ड राज्य के सितारगंज निवासी नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी उर्फ फिटवेल टेलर गैंग के सदस्य हैं।यह लोग चोरी के वाहनों पर एक्सीडेंटल टोटल लॉस के इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर खोदकर मणिपुर और राजस्थान तथा हरियाणा और नागालैण्ड व पंजाब से फर्जी एन0ओ0सी0 तैयार कर आर0टी0ओ0 कार्यालय में मिलीभगत से रजिस्टर्ड कराकर मोटी रकम में बेच देते हैं। या फिर यह अपने पास रख लेते हैं।
कुछ समय पश्चात् इन वाहनों को कबाङ़ी से कटवाकर उनकी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराकर बीमा कम्पनियों से बीमा की रकम ले लेते हैं। अब तक इन लोगों द्वारा गुड्डू वारसी के साथ मिलकर लगभग सौ से अधिक गाड़ियों को फर्जी कागजात लगाकर मोटी रकम लेकर बेच दिया है व कुछ वाहनों को जनपद बरेली के बहेङी के एक कबाङी से कटवा दिया है। एसटीएफ के अनुसार फरार नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी निवासी सितारगंज, जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड गैंग का सरगना है तथा अन्तर्राज्यीय स्तर का शातिर वाहन चोर है। गुड्डू वारसी पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व उ0प्र0 में वाहन चोरी के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।एसटीएफ ने उनके विरुद्ध बरेली के थाना हाफिजगंज पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं ।