–
-सेउता व सिधौली के मतदाताआंें ने तोड़ा 2019 का रिकार्ड
-2019 के लो.स. चुनाव से कई प्रतिशत पीछे रहीं सात विधानसभाएं
-विधानसभा सेउता व सिधौली रही मतदान प्रतिशत में एक-दूसरे के बेहद करीब
सीतापुर। गर्मी ने भी अपना खूब रौद्र रूप दिखाया। इसके बावजूद भी सिधौली तथा सेउता विधानसभा कंे मतदाताओं ने 2019 के रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया। अगर बात जिले की सभी नौ विधानसभाओं के कुल मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो जनपद ने ना तो वर्ष 2014 का ही रिकार्ड तोड़ा है औैर ना ही 2019 का रिकार्ड।
हम बात यहां पर जिले की सभी नौ विधानसभाओं के कुल प्रतिशत की कर रहे है। सभी नौ विधानसभाओं में वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव के रिकार्ड मतदान 66.57 तथा वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के 63.56 प्रतिशत मतदान को इस बार हुए लोकसभा 2024 चुनाव के नौ विधानसभाओं के मतदाता तोड़ नहीं पाए। कोशिश हुई, दीवानगी भी दिखी पर मतदाता रिकार्ड का आंकड़ा छू नहीं सके। जिससे जिले के मतदाताओं और प्रशासन के अफसरों में निराशा दौड़ गई। जिले की सेउता और सिधौली विधानसभा को छोड़ कर सभी ने इस बार निराश किया। मतदान की जो तेजी सुबह देखी गई थी वह दोपहर को बिल्कुल न के बराबर थी जबकि शाम को फिर से तेजी आई मगर दोपहर तक के आंकड़ों को छू नहीं पाई जिससे पुराने रिकार्ड को पाने में इस बार रिकार्ड पीछे रह गया। बस सेउता और सिधौली ही विधानसभा ऐसी रही जिसने वर्ष 2019 के रिकार्ड के पीछे छोड़ इस बार बढ़त जरूर बनाई।
बताते चलें कि जिले में 13 मई 2024 तथा 20 मई 2024 को समस्त नौ विधानसभा में चुनाव संपन्न हो गया। 13 मई को जो चुनाव जिले की आठ विधानसभाओं में संपन्न हुआ था उसमें कुल मतदान 62.54 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 20 मई को विधानसभा सिधौली के भी मतदान प्रतिशत को जांेड़ दिया जाए तो यह मतदान प्रतिशत नौ विधानसभा में 62.50 प्रतिशत ही रहा। अगर हम बात 2014 लोकसभा की करें तांे उसमें नौ विधानसभा में 66.28 प्रतिशत मतदान हुआ था। दस वर्ष बाद हम 4.06 प्रतिशत पीछे हुए। इसी प्रकार अगर हम बात 2019 की करंें तो उसमें भी नौ विधानसभा में 63.56 प्रतिशत हुआ था पांच वर्ष बाद भी हम आगे बढ़ने की बजाए और पीछे हुए और इस वर्ष हम 1.34 प्रतिशत पीेछे हुए। वहीं 2024 में सभी विधानसभा में पड़े मतदान के प्रतिशत में भी सभी 2019 के मुकाबले पीछे रहे और 1.06 प्रतिशत नीचे खिसकते हुए जिले भर की सभी विधानसभाओं में कुल 62.50 प्रतिशत ही मतदान हुआ।
गर्मी के साथ मतदाता पर्ची ने किया परेशान
एक कहावत है कि कड़वा करेला ऊपर से नीम चढ़ा। यह कहावत यहां के मतदान प्रतिशत की गिरावट पर सटीक बैठ रही है। एक तो गर्मी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी जिससे लोग कल खूब परेशान हुए वहीं मतदान केंन्द्रों पर बीएलओ तलाश करने पर भी नहीं मिली जिससे मतदाता वोट नहीं डाल सका। मतदाताओं के अनुसार वह अपने घरों पर बीएलओ की रास्ता ही देखते रहे और मतदाता पर्ची नहीं पहुंची। यही नहीं कई मोहल्ले ऐसे थे जिनके पहली बार मतदान केंन्द्र बदल दिए गए थे जिससे उन्हें नए मतदान केंन्द्र तलाश करने पर नहीं मिले। यही नहीं दूर होने के कारण वह वोट डालने नहीं गए। यह हाल हर विधानसभा का रहा।
सेउता व सिधौली छोड़ कोई नहीं तोड़ पाया रिकार्ड
विधानसभा 2014 2019 2024
महोली 67.08 64.12 61.42
हरगांव 70.01 66.76 65.32
सीतापुर 57.94 57.41 54.56
लहरपुर 66.79 62.77 62.33
बिसवां 68.46 66.43 64.94
महमूदाबाद 71.00 67.30 64.28
सेउता 69.25 65.55 66.95
मिश्रिख 61.30 58.02 56.92
सिधौली 67.37 63.75 66.49
————————————-
योग- 66.57 63.56 62.50
—————————————————