– भाई पर भी हथौड़े से किया हमला, बाल बाल बचा
– नाबालिग पुत्री सहित गांव के ही युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया
छिबरामऊ, कन्नौज। सोमवार की रात ग्राम करमुल्लापुर में कलयुगी पुत्री ने अपने पिता की धारदार हथियार से गर्दन रेत कर मौत के घाट उतार दिया और सोते हुए भाई पर हथौड़े से वार करते ही भाई उठ गया, जिससे वह बाल बाल बच गया। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पुत्री तथा गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करमुल्लापुर निवासी 50 वर्षीय अजयपाल राजपूत पुत्र मुंशीलाल सौरिख विकास खण्ड में ग्राम पंचायत सचिव के पद पर तैनात थे। सोमवार की रात 17 वर्षीय पुत्री ने धारदार हथियार से उनकी गर्दन काट कर निर्मम हत्या कर दी। मृतक अजयपाल के 18 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ ने बताया सोमवार की रात वह अपने बिस्तर पर लेटा हुआ था। तभी कमरे में किसी के आने की आहट से आंख खुल गई और देखा कि उसकी छोटी बहन हाथ में हथौड़ा लेकर आई और उस पर वार करने का प्रयास किया। समय रहते उसने बहन के हाथ से हथौड़ा छीन कर फेंक दिया।
इसी दौरान बहन ने हाथ पैर में दांतों से काटकर मुझे घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर घर के अन्य परिजन उठ गए और बहन को पकड़ लिया। फिर परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो घर के मुखिया अजयपाल का शव खून से लथपथ पड़ा था। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पुत्री को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार उसने अपने पिता की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस की पूछताछ में किशोरी के बताने पर गांव के ही एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं छानबीन करने पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से नमूने लिए। गांव के लोग इसे प्रेम प्रसंग के चलते हत्या किए जाने का कयास लगा रहे हैं। हालांकि अभी हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है। घटना के बाद से मृतक अजयपाल की पत्नी मोनी, पुत्र सिद्धार्थ व अमन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।