Breaking News

VIDEO : पांचवें चरण का रण! यूपी में दोपहर 1:00 बजे तक 39.55% मतदान, रायबरेली के कई पोलिंग बूथ का दौरा कर रहे राहुल गांधी

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से ही वोटिंग चल रही है. दोपहर 1 बजे तक कुल 39.55 प्रतिशत मतदान हुआ. अमेठी में 38.21, बांदा में 40.20, बाराबंकी में 44.77, फैजाबाद में 40.77, फतेहपुर में 39.85, गोंडा में 36.67, हमीरपुर में 40.71, जालौन में 39.50, झांसी में 43.61, कैसरगंज में 38.50, कौशांबी में 36.25, लखनऊ में 33.50, मोहनलालगंज में 41.43 और रायबरेली में 39.69 प्रतिशत मतदान हुआ.

रायबरेली के कई पोलिंग बूथ का दौरा कर रहे राहुल गांधी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी रायबरेली के दौरे पर हैं. इस दौरान वह कई मतदान केंद्रों का दौरा कर जायजा ले रहे हैं. बता दें कि राहुल रायबरेली सीट से ही चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है.

राज्यों में दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

बिहार – 34.62 फीसदी

जम्मू कश्मीर – 34.79 फीसदी

झारखंड – 41.89 फीसदी

लद्दाख – 52.02 फीसदी

महाराष्ट्र – 27.78 फीसदी

ओडिशा – 35.31 फीसदी

उत्तर प्रदेश – 39.55 फीसदी

पश्चिम बंगाल – 48.41 फीसदी

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …