Breaking News

अब नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर : मोबाइल पर मिलेगी जिला अस्पताल की पैथोलॉजी रिपोर्ट,

मुरादाबाद (हि.स.)। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में जांच कराने के बाद अब मरीजों को रिपोर्ट लेने के लिए अगले दिन लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। अब किसी भी प्रकार की जांच हो, रिपोर्ट आप घर बैठे अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। भीड़ व समय की बचत के लिए सरकारी अस्पताल में नई व्यवस्था लागू की है। मंडल स्तरीय जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में रोजाना 150 से ज्यादा मरीज जांच कराते हैं। अगले दिन रिपोर्ट लेने के लिए उन्हें फिर लाइन में लगना पड़ता है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय के नाम से बने जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि मरीज अपने फोन से गूगल पर (www.updhpathreport.com) लिखकर सर्च करना होगा। वेबसाइट खुलते ही अपने जिले का चयन करें। मुरादाबाद चुनने के बाद दो ऑप्शन आएंगे। इनमें जिला महिला अस्पताल व जिला अस्पताल में से जहां जांच कराई हो उसे चुनें। इसके बाद डॉक्टर के पर्चे पर लगाई गई लैब की चिट से रेफरेंस नम्बर डालें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें। रिपोर्ट आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी। आप सीधे आकर डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। अस्पताल की लैब में तैनात कर्मचारी मरीजों को यह तरीका बता रहे हैं, जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …