Breaking News

Weather Update : यूपी में 22 मई तक गर्मी से राहत नहीं, लू की बनी हुई है संभावना

-दिन में दस से दो बजे के बीच घर से न निकलें

कानपुर (हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कानपुर मंडल सहित पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं—कोई मौसमी सिस्टम नहीं दिखाई दे रहा है। जिससे 22 मई तक भीषण गर्मी और लू की संभावना अधिक बनी हुई है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने बताया कि कानपुर मंडल समेत पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं भी, कोई भी मौसमी सिस्टम नहीं दिखाई दे रहा है, और पश्चिमी हवाएं जो धर्मस्थल एवं राजस्थान से होकर आ रही है। वह पूरी गंगा के मैदानी भागों में, बिहार बंगाल तक अपना असर दिखाएगा, जिससे तापमान भी बढ़ेगा और भीषण गर्मी पड़ने की संभावना के साथ ही लू चलने की संभावना बनी हुई है।

दिन में दस से दो बजे के बीच घर से न निकलें

डॉ.पांडेय ने जनमानस से अपील किया है कि भीषण गर्मी की संभावना को देखते हुए दिन में दस बजे से दो बजे के बीच घरों से न निकले और बच्चे, बूढ़े एवं बीमार लोगों तो कत्तई न घर से बाहर जाएं। यदि निकला बहुत जरूरी है तो पानी पीकर निकले, पानी लेकर निकले, टोपी, गमछा एवं छाता लेकर निकले। इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि अपने आप को अधिक समय छाये में रहे और धूप से बचाव करना बहुत आवश्यक है।

Check Also

महाकुम्भ का आकर्षण बनेंगी 26 नक्काशीदार मूर्तियां…श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे अर्जुन, गरुड़, नंदी और ऐरावत

योगी सरकार के निर्देश पर 26 चौराहों को विशेष रूप देने की योजना -वैज्ञानिक तरीके …