Breaking News

अखिलेश की मतदाताओं से अपील, अपने भविष्य के लिए वोट डालकर दिखाएं अपनी ताकत

लखनऊ, (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चौथे चरण में उप्र की 13 लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है।

अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि हर हाल में वोट डाल कर आइए। अपनी जान की परवाह न करके घर से निकलिए और अपने भविष्य के लिए वोट डालकर अपने वोट की ताक़त दिखाइए। जो रूकावट रास्ते में आए, उसको एकता की ताक़त से पार करके, वोट डालकर आइए।

सपा ने कहा, ‘पहले मतदान फिर जलपान’

समाजवादी पार्टी ने जिन सीटों पर आज मतदान हो रहा है उसको लेकर संदेश दिया है। सपा एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘पहले मतदान फिर जलपान’। आज लोकतंत्र के महापर्व का चतुर्थ चरण है। सभी सम्मानित मतदाता भाइयों और बहनों से आग्रह है कि लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें। ख़ुद भी वोट डालें और आसपास के मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …