Breaking News

चुनावी माहौल गरमाने भाजपा उतारेगी स्टार प्रचारकों की फौज, जानिए क्या है तैयारी


**मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होगी दो जनसभाएं
** प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच मई को कर चुके हैं रोड शो

अयोध्या। संसदीय क्षेत्र फैजावाद में पांचवें चरण मे 20 मई को मतदान होना है।ऐसे मे भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या जनपद को भगवामय करने की पूरी तैयारी कर ली है।मतदाताओं को भगवा रंग मे रंगने के लिए स्टार प्रचारकों को अब चुनाव को और गरम करने के लिए मैदान मे उतारा जा रहा है।
संसदीय क्षेत्र अयोध्या मे चुनावी माहौल को गरमाने के लिए भारतीय जनता पार्टी जिन स्टार प्रचारको को मैदान मे उतारने जा रही है। उनमें पहला नाम मुख्यमंत्री योगी का है। लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उनकी पहली जनसभा 14 मई को दरियाबाद व दूसरी 16 मई को मिल्कीपुर विधानसभा में होगी। इससे पहले पांच मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या मे रोड शो कर चुनावी तापक्रम को गर्मी दी थी ।उन्होंने राम नगरी से पूरे राष्ट्र को एक बड़ा संदेश दिया था।अब योगी आदित्यनाथ की दो जनसभाएं कर भाजपा पूरे चुनाव को राम मंदिर व विकास के साचे मे फिट करने जा रही है।यह माना जा रहा है कि अयोध्या की दरियाबाद व मिल्कीपुर के इनायतनगर मे जो जनसभाएं होने जा रक्षी हैं वह अयोध्या को तो राममय करेगा ही,उसका खासा प्रभाव अगल बगल के अन्य जनपदों पर भी पड़ने जा रहा है जहां अभी चुनाव होने हैं।

**जातीय समीकरणों को भी साध रही भाजपा
भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर व विकास के मुद्दे पर ही काम नहीं कर रही है,अन्य दलों की तर्ज पर भाजपा जातीय समीकरणों को भी साध रही है।भाजपा ने कुर्मी मतदाताओं को साधने के लिए अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल,निषाद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद अन्य समाज को साधने के लिए संदीप सिंह, बृजलाल व चिराग पासवान जैसे नेताओं की जनसभा कराने की तैयारी की है।

**मुख्यमंत्री की दो जनसभाएं दरियाबाद व इनायतनगर मे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं लं दरियाबाद में रेलवे स्टेशन के मैदान व मिल्कीपुर की जनसभा का आयोजन चार नम्बर नलकूप इनायतनगर के मैदान में होगी। इसके साथ में भारत सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की उत्तर प्रदेश सरकार में संजय निषाद, प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह की मांग की गई है। पूर्व डीजीपी बृजलाल व चिराग पासवान से जनसभा के लिए समय मांगा गया है।

जनसभाओं के लिए भीड़ जुटाने की हो रही तैयारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिए वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है। जिसके लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनसभा के पहले सम्पर्क व संवाद की श्रृखला चलाकर बूथ स्तर पर जनता को जनसभा के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। अन्य नेताओं की जनसभा को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। जनसभा की तैयारियों को लेकर लगातार मानीटरिंग केन्द्रीय लोकसभा चुनाव कार्यालय से किया जा रहा है। भाजपा 10 वर्षों के कार्यकाल मे कराए गए विकास कार्यों व राम मंदिर निर्माण को पूरी तरह से भुनाना चाह रही है।मतदान से पहले भाजपा ऐसा माहौल तैयार करना चाह रही है कि अन्य दलों के मुद्दे कमजोर व फीके साबित हों और लोग भाजपा के पक्ष मेअधिक से अधिक मतदान करें।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …