Breaking News

लोकसभा चुनाव : राजनीति की तपती जमीन को चाहिए ‘मोदी मैजिक’, आज जनसभा और कल…

xr:d:DAF16ju30gQ:699,j:3750794709154107550,t:24031902

25 को जनसभा, 26 को रोड – शो करेंगे प्रधानमंत्री, मीडिया को किया दूर

भाजपा नेता तैयारियों में जुटे

बरेली। इस बार का लोकसभा का चुनाव बीते चुनावों से कुछ अलग थलग सा महसूस हो रहा है। बीते दोनो चुनावों में जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंडल स्तर पर एक – दो सभायें ही करते थे, इस बार उनके सिपहसालार उनको लगभग हर सीट पर ले जा रहे हैं। साफ है कि भाजपा के रणनीतिकार मान रहे हैं कि बरेली मंडल की जमीन अंदर ही अंदर खदबदा रही है, इसकी तपिश को कम करने के लिए हर सीट पर मोदी मैजिक चाहिए। 25 को आंवला में प्रधानमंत्री की जनसभा होगी और 26 को बरेली में रोड – शो। मीडिया को भी इन कार्यक्रमों से दूर दूर ही रखा जायेगा। आंवला की जनसभा के लिए आयोजकों की सूची व मीडिया गैलरी की क्षमता के हिसाब से पास जारी होंगे जबकि शहर में हो रहे रोड शो का कोई प्रेस पास जारी नहीं होगा। पीएमओ के लिंक से ही मीडिया वाले कवर कर सकते हैं।

 
बरेली मंडल की पांच सीटों पर बड़ा फेरबदल है। आठ बार के सांसद संतोष गंगवार इस बार मैदान से बाहर हैं, उनके स्थान पर छत्रपाल गंगवार नए प्रत्याशी हैं। साफ है इस सीट पर अंदरखाने सब कुछ ठीक ठाक नहीं है। पीलीभीत में वरूण की जगह जितिन प्रसाद को पार्टी लड़ा चुकी है, प्रधानमंत्री की एक सभा भी पीलीभीत में हो चुकी है। अब आंवला में धर्मेन्द्र कश्यप के लिए व बदायूं में क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य के लिए सभा होनी है। शहर में छत्रपाल गंगवार के लिए रोड – शो होना है, जोकि 26 अप्रैल को होगा। तैयारियां जारी हैं। राजेन्द्र नगर में अनंत वास्तु कार्यालय पर आज पूरे दिन भाजपाई नेताओं का डेरा जमा रहा। ब्रज क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री का रोड – शो ऐतिहासिक होगा। लोगों में इसको लेकर भारी उत्साह है।

वीआईपी मूमेंट प्रशासन के लिए चुनौती

इस हफ्ते बरेली और आंवला लोकसभा सीट पर अधिक वीआईपी मूमेंट होना प्रशासन के लिए पहाड़ जैसी चुनौती है, प्रधान मंत्री की जनसभा और रोड शो के अलावा मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की भी आंवला में जनसभा होनी है, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आंवला के चुनाव में जान फूकेंगे। राहुल गाँधी भी संभावित तौर पर बरेली आ सकते हैं वहीँ गृह मंत्री अमित शाह और बसपा सुप्रीमो मायावती का भी संभावित दौरा है।

रोड शो की पत्रकार नहीं कर सकेंगे कवरेज

26 अप्रैल को राजेंद्र नगर में पीएम मोदी का रोड शो होना है, रोड शो से मीडिया की दूरी बना दी गई है, जिला सूचना विभाग ने रोड शो के लिए प्रेस पास जारी न करने का फैसला लिया है इसकी जानकारी सूचना विभाग ने मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा की है, जिसमें लिखा है 26 अप्रैल को रोड शो आयोजन हेतु कोई प्रेस पास जारी नहीं होंगे। पीएमओ द्वारा जो लिंक उपलब्ध कराया जायेगा मीडिया कर्मी वहां से समस्त विजुअल प्राप्त करें। जबकि 25 अप्रैल को आंवला में जनसभा के लिए आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची व मीडिया गैलरी में क्षमता के अनुरूप पास जारी होंगे।

Check Also

संभल जामा मस्जिद विवाद : सर्वे टीम पर पथराव की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव …